18 Views
आरोपियों की निशानदेही पर सोने की बालियां बरामद ।
सिरसा……….पुलिस अधीक्षक दीपक सहारण के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए, जिला की बडागुढा थाना पुलिस ने गांव भंगू क्षेत्र में स्थित एक घर से सोने की बालियां छीना झपटी की गुत्थी को सुलझाते हुए दो युवकों को जेल से प्रोडक्शन वांरट पर लेकर गिरफ्तार किया गया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बड़ागुढा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि भंगू निवासी एक महिला रात के समय अपने घर में सो रही थी । इस दौरान दो नौजवान युवक आए और घर में घुसकर महिला के कानों की बालियां छीन कर मौका से फरार हो गए । पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर 4 जुलाई 2025 को थाना बड़ागुढा में छीना झपटी का अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जांच के दौरान बडागुढा थाना पुलिस की एक टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर सुराग जुटाते हुए आरेपी बंशीलाल पुत्र तहला राम व जगदीश सिंह उर्फ गेजा पुत्र पाल सिंह निवासियां गांव भंगू जिला सिरसा
को जेल से प्रोडक्शन वांरट पर गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर एक दिन की पुलिस रिमांड पर लिया । पुलिस ने रिमांड अवधि के दौरान दोनों आरोपियों से पूछताछ कर उनकी निशानदेही पर छीनी गई सोने की बालियां बरामद कर ली गई है । थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवकों को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में जिला जेल भेजा गया किया।
Post Views: 16



