चौधरी मनीराम झोरड़ राजकीय महाविद्यालय मिठी सुरेरा ऐलनाबाद प्रेस नोट भृष्टाचार एक बीमारी है: डा. सज़्जन कुमार आज दिनांक 29.10. 2025को सीएमआरजे राजकीय महाविद्यालय ऐलनाबाद में प्राचार्य डा. सज्जन कुमार की अध्यक्षता तथा प्रो. कुलजीत कौर के सयोंजन में विश्व अनुदान आयोग की ओर से जारी पत्र के अनुसार विजिलेंस जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत “सतर्कता: हमारी साझा ज़िम्मेदारी “ विषय से संबंधित भ्रष्टाचार के बारे विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई। अन्य गतिविधियां सताइस अक्तूबर से दो नवंबर तक आयोजित की जा रही हैं ।इसके अलावा हिंदी,पंजाबी व अंग्रेजी विषय परिषद के संयुक्त संयोजन में बुक रीडिंग तथा पेपर रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन में सबसे पहले प्राचार्य डा. सज्जन कुमार बतौर मुख्यातिथि शामिल हुए ।उन्होने बच्चों को अपने संबोधन में कहा कि भ्रष्टाचार एक बीमारी की तरह है।आज भारत देश में भ्रष्टाचार तेजी से बढ़ रहा है। इसकी जड़े तेजी से फैल रही है। यदि समय रहते इसे नहीं रोका गया तो यह पूरे देश को अपनी चपेट में ले लेगा। भ्रष्टाचार का प्रभाव अत्यंत व्यापक है।जीवन का कोई भी क्षेत्र इसके प्रभाव से मुक्त नहीं है। उन्होंने यह भी बताया कि हम सभी का अपना एक सपना होता है। हर कोई संगीतकार या चिकित्सक नहीं बन सकता है। इसलिए, यदि आप कुछ बनना चाहते हैं या आपके पास कोई क्षमता है, तो आपको दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करनी होगी और खुद को साबित भी करना होगा। क्योंकि प्रतियोगिताओं से ही विद्यार्थी निखरता है। और कालेज ही आपको ऐसा मंच उपलब्ध करवाता है। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. जोगिंद्र सिंह ने बताया कि इस मौक़े पर महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं ग़ैर-शैक्षणिक स्टाफ सदस्य और भारी संख्या में छात्र छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई ।



