Home » हरियाणा » बसपा हरियाणा में जनाधार बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है: रणधीर सिंह

बसपा हरियाणा में जनाधार बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है: रणधीर सिंह

Facebook
Twitter
WhatsApp
25 Views

डा. भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान
सिरसा। बहुजन समाज पार्टी हरियाणा प्रदेश की एक महत्वपूर्ण प्रदेश स्तरीय मासिक बैठक रोहतक में हुई। इस बैठक में 19 अक्टूबर 2025 की ऑल इंडिया बैठक जोकि लखनऊ में बहन मायावती (राष्ट्रीय अध्यक्ष बसपा एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश) के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों से सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को अवगत कराया गया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि रणधीर सिंह बैनीवाल (सेक्टर केंद्रीय कॉर्डिनेटर, पंजाब चंडीगढ़ एवं हरियाणा प्रदेश बसपा), जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में इंजीनियर सीपीसिंह (केंद्रीय राज्य प्रभारी हरियाणा एवं राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बसपा) पहुंचे एवंप्रदेश प्रभारी विशाल गुर्जर, नेतराम, दलबीर भान, रामसिंह फौजी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता  कृष्ण जमालपुर (प्रदेश अध्यक्ष हरियाणा) ने की। इस अवसर पर पार्टी के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं, वरिष्ठ नेताओं से कहा गया कि डा. भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करें। बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, सामाजिक न्याय की भावना को बढ़ावा देने और समाज के वंचित तबकों को संगठित करने की रणनीति पर चर्चा की गई। मुख्यातिथि ने कहा कि बसपा हरियाणा में अपनी जनाधार को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और आने वाले चुनावों में एक मजबूत विकल्प के रूप में उभरकर राज्य में अपनी सरकार बनाने की दिशा में अग्रसर है। पार्टी का उद्देश्य एक समतामूलक समाज की स्थापना और हरियाणा का समग्र विकास सुनिश्चित करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices