20 Views
आर्य प्रादेशिक प्रतिनिधि उपसभा, हरियाणा के तत्वावधान में 2 अक्तूबर से 29 अक्तूबर 2025 तक चल रहे वैदिक संस्कार पुण्य मास की वैदिक यात्रा के अंतर्गत माता पुन्ना देवी डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, कालांवाली में प्रधानाचार्या श्रीमती कविता शर्मा जी के मार्गदर्शन में आर्य समाज की युवा पीढ़ी के प्रेरणास्रोत, महात्मा आनन्द स्वामी जी के प्रपौत्र एवं आर्य युवा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगी सूरी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में “विश्व शांति यज्ञ” का भव्य आयोजन किया गया।इस के अंतर्गत वैदिक संस्कार पुण्य मास की संपन्नता पर सामूहिक यज्ञ का आयोजन हुआ, जिसका उद्देश्य युवा पीढ़ी में सेवा-भाव, अनुशासन तथा आध्यात्मिक चेतना का संचार करना था। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आरंभ हुए इस यज्ञ से पूरा विद्यालय परिसर पवित्रता, श्रद्धा और सकारात्मक ऊर्जा से आलोकित हो उठा।
इस सामूहिक यज्ञ में विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों तथा अन्य स्टाफ सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रधानाचार्या महोदया जी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि “श्री योगी सूरी जी जैसे व्यक्तित्व समाज को दिशा देने वाले सच्चे प्रेरणास्रोत हैं, जिनके आदर्शों को जीवन में अपना कर नई पीढ़ी निःस्वार्थ सेवा, सत्य और सद्भावना के मार्ग पर अग्रसर हो सकती है।” इस पावन अवसर पर सभी ने विश्व शांति, मानवता की प्रगति तथा समाज में सद्भावना की स्थापना के लिए सामूहिक प्रार्थना की। कार्यक्रम का समापन “विश्व शांति मंत्र” के साथ हुआ, जिसने सभी के हृदयों में नवचेतना और सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।
Post Views: 19



