25 Views
सिरसा……….. पुलिस अधीक्षक दीपक के नेतृत्व में जिला पुलिस की ओर से जहां नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, वहीं पर नशे में प्रयुक्त होने वाली नशीली प्र
तिबंधित दवाईयां बेचने वाले मेडिकल स्टोर संचालकों के खिलाफ भी जिला पुलिस ने पूरी तरह से शिकंजा कस दिया है । इसी मुहिम के तहत आज ड्रग्स इंस्पेक्टर केशव वशिष्ट व सीआइए सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार की संयुक्त पुलिस टीम गांव रघुआना में एक घर पर दबिश देकर निर्मल सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी गांव रघुआना को नशे में प्रयुक्त होने वाले 885 नशीले कैप्सूलों सहित काबू किया है । उन्होंने कहा कि यदि किसी मेडिकल संचालकों की नशे के व्यापार में संलिप्ता पाई जाए तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाए । सीआईए सिरसा प्रभारी सब इंस्पेक्टर प्रेम कुमार ने बताया कि आगामी कार्रवाई हेतु आरोपी व नशीले कैप्सूलों को ड्रग इंस्पेक्टर केशव वशिष्ठ के हवाले किया गया है । सीआईए सिरसा प्रभारी ने बताया कि यदि कोई व्यक्ति आपके आसपास नशीले पदार्थ बेचता है ,तो तुरंत पुलिस को मोबाइल नंबर 8814056100 पर सूचना दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सके ।
Post Views: 22



