17 Views
सिरसा….. पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के नेतृत्व में सिरसा पुलिस द्वारा 5 नंवबर से 20 नवंबर तक चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत सिरसा पुलिस वांछित आरोपियों की धर पकड़ के लिए ताबड़ तोड़ कार्रवाई कर रही है,जिसके काफी सार्थक परिणाम आ रहे है । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि इसी कड़ी के तहत डिंग थाना पुलिस ने अवैध हथियार से हत्या करने के मामलें में घटना के समय से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । गौरतलब है कि बीती 13 जून 2025 को गांव भावदीन में कुछ अज्ञात लोगों ने खेत में पानी की पाईप लाइन को लेकर हुए झगड़े में एक युवक की हत्या कर मौका से फरार हो गए थे । उन्होंने बताया कि डिंग थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु की थी । जांच के दौरान डिंग थाना की पुलिस टीम आरोपियों की धर पकड़ के लिए लगातार दबिश दे रही,लेकिन आरोपी पुलिस से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत डिंग थाना पुलिस ने आरोपी गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी पुत्र लखबीर सिंह निवासी भावदीन जिला सिरसा को काबू कर लिया है । उन्होंने बताया की ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत सिरसा पुलिस लगातार वांछित आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर रही है । पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिए हैं,कि सभी थाना प्रभारी अपने थाना क्षेत्रों में वांछित अपराधियों की धर पकड़ तेज करें अपराधियों की असली जगह जेल है,आमजन में सुरक्षा की भावना पैदा करना तथा अपराधियों को जेल की सलाखों के पीछे भेजना ही पुलिस की पहली प्राथमिकता ।
Post Views: 16



