16 Views
सिरसा — सिरसा पुलिस द्वारा 5 नंवबर से 20 नवंबर तक चलाए जा रहे ऑपरेशन ट्रैकडाउन के तहत मादक पदार्थ अधिनियम के मामलें में एक वर्ष से वांछित चल रहे करीब 25 लाख रुपए की 255 ग्राम हेरोइन बरामदी मामलें के मुख्य सप्लायर को सिरसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गिरफ्तार कर लिया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिरसा दीपक सहारन ने बताया कि शहर थाना की जेजे कालोनी पुलिस चौकी की एक टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामलें में वांछित चल रहे आरोपी गुरमीत सिंह पुत्र लाल सिंह निवासी पीरांवाली जिला हिसार को गिरफ्तार कर लिया है । गौरतलब है कि इस संबंध में शहर थाना की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी राजविंद्र सिंह पुत्र दर्शन सिंह वासी पीरांवाली को 255 ग्राम हेरोइन सहित काबू कर शहर थाना सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरु की गई थी । जांच के दौरान पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुख्य सप्लायर आरोपी की पहचान कर सिरसा जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आरोपी से पूछताछ करने के लिए अदालत में पेश कर माननीय अदालत से 2 दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है । रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी । पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी से पूछताछ कर हेरोइन तस्करी के इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम पता मालूम कर उनके खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जाएगी । उन्होंने बताया कि “ऑपरेशन ट्रैक डाउन” के तहत सिरसा पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़ तोड़ कार्रवाई जारी है । नशा तस्करों का सिरसा से पूर्ण सफाया करना ही पुलिस की पहली प्राथमिकता है ।
Post Views: 11



