16 Views
सिरसा……….. पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन के निर्देशानुसार जिला भर में विभिन्न मामलों मे वांछित भगौड़ो के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई करते हुऐ जिला की सिविल लाइन थाना पुलिस ने महत्वपूर्ण सुचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए चेक बाउंस के तीन मामलों में वांछित भगौड़े आरोपी को पी.डब्लू.डी ऑफिस माल गोदाम रोड़ सिरसा से काबू करने में सफलता हासिल की है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि माननीय अदालत द्वारा आरोपी को बार-बार नोटिस देने पर भी आरोपी अदालत में हाजिर नही आया । माननीय अदालत के आदेशों की अवहेलना करने पर अदालत द्वारा आरोपी को एक जुलाई 2025 को पी.ओ. घोषित किया था । उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइन सिरसा में बीएनएस की धारा 209 के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु की गई थी । सिविल लाइन थाना प्रभारी इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि सिविल लाइन थाना की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी जगत कुमार पुत्र भीम सिंह निवासी पी.डब्लू.डी.ऑफिस माल गोदाम रोड सिरसा से काबू कर लिया । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी को अदालत में पेश किया गया है,जंहा से उसे न्यायिक हिरासत में सिरसा जेल भेजा गया है।
Post Views: 14



