25 Views
माता पुन्ना देवी डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में बाल दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कविता शर्मा जी के मार्गदर्शन में विद्यालय प्रांगण में किया गया। इस विशेष अवसर पर बच्चों ने अपने उत्साह और प्रतिभा से पूरे वातावरण को आनंदमय बना दिया। बच्चों द्वारा बाल दिवस पर पंडित जवाहरलाल नेहरू जी के जीवन एवं उनके योगदान के बारे में जानकारी प्रस्तुत की गई। बच्चों ने बड़े आत्मविश्वास के साथ नेहरू जी के विचारों, बच्चों के प्रति उनके प्रेम और उनके प्रेरणादायक व्यक्तित्व पर आधारित प्रस्तुतियाँ दीं।
इसके साथ ही बच्चों ने अपने-अपने रोल मॉडल को मंच पर प्रस्तुत किया। बच्चों की अभिव्यक्ति, रचनात्मकता और आत्मविश्वास ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में गायन प्रस्तुति का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने मधुर गीतों के माध्यम से बाल दिवस की भावना को जीवंत कर दिया। नृत्य, कविताओं और अन्य रंगारंग कार्यक्रमों ने पूरे समारोह को और भी आकर्षक बना दिया।प्रधानाचार्या महोदया जी ने सभी बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और उनकी प्रतिभा को सही दिशा देना विद्यालय का मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने बच्चों को निरंतर सीखने, आगे बढ़ने और सकारात्मक सोच बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इस प्रकार यह बाल दिवस समारोह सभी के लिए प्रेरणादायक और आनंददायक सिद्ध हुआ।
Post Views: 22



