डाइट सिरसा के गणित प्रशिक्षित शिक्षक होंगे स्कूलों की ताकत
-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खैरपुर, सिरसा में हुआ गणित ओलंपियाड प्रशिक्षण कार्यक्रम
सिरसा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक उच्च विद्यालय, खैरपुर, सिरसा में जिला स्तरीय दो दिवसीय गणित ओलंपियाड प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सिरसा एवं डाइट प्राचार्या विजय लक्ष्मी के निर्देशन में डाइट ईटी विंग चेयरपर्सन एवं गणित विभागाध्यक्ष डा. मनोज पुरी की अध्यक्षता में डाइट गणित प्रवक्ता नरेश नरूला एवं डा. अनिल बिश्नोई की देखरेख में आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य जिले के गणित प्रवक्ताओं एवं अध्यापकों को बीजगणित, ज्यामिति, संख्या पद्धति तथा तार्किक क्षमता से संबंधित उच्च स्तरीय शिक्षण तकनीकों से अवगत करवाना रहा, ताकि वे स्कूलों में विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं के अनुरूप बेहतर रूप से तैयार कर सकें। कार्यक्रम में जिला शिक्षा मुख्यालय से जिला गणित विशेषज्ञ डा. प्रियदर्शन बैनीवाल ने बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि गणित ओलंपियाड की तैयारी करवाने के लिए अध्यापकों को आधुनिक तकनीकों में दक्ष बनाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण विद्यार्थियों में गणित के प्रति सकारात्मक रूझान, तार्किक चिंतन और समस्या समाधान क्षमता विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। जिले के विभिन्न विद्यालयों से कुल 35 गणित प्रवक्ताओं ने इस प्रशिक्षण में भाग लिया। प्रशिक्षण में बीजगणित एवं ज्यामिति से जुड़े कठिन प्रश्नों को सरल तरीकों से हल करने की तकनीकें साझा की गई। साथ ही प्रतियोगिताओं में पूछे जाने वाले पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों का विश्लेषण भी करवाया गया।
कोट्स:
-ओलंपियाड स्तर की प्रतियोगिताओं में बीजगणित, ज्यामिति, संख्या प्रणाली, तार्किक क्षमता, पैटर्न पहचान, डेटा इंटप्र्रिटेशन जैसे उच्च स्तरीय प्रश्नों का अभ्यास कराया जाएगा, ताकि विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें।
-नरेश नरूला, गणित विशेषज्ञ, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डिंग, सिरसा।



