अंबाला। छावनी नागरिक अस्पताल में सीटी स्कैन संचालक व नोडल अधिकारी के बीच चल रहे विवाद के चलते करीब डेढ़ घंटे तक सेंटर में कोई स्कैन नहीं हुआ। स्कैन कराने के लिए आने वाले मरीजों को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी मोड पर चल रहे सेंटर संचालक ने लौटा दिया।
करीब डेढ़ घंटे तक मरीज व तीमारदार इधर-उधर भटकते रहे। सेंटर संचालक ने नोडल अधिकारी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि दस्तावेज के लिए बार-बार परेशान किया जा रहा है। जबकि अधिकारियों की तर्क था कि पहले सभी स्कैन के दस्तावेज बेहद जरूरी है। जैसे ही मामला पीएमओ डॉ. लोकवीर सिंह के पास गया तो उन्होंने मामले को शांत कराया। तब कहीं जाकर मरीजों के स्कैन हुए। ऐसे में कुछ लोग तो इंतजार कर लौट गए थे तो कुछ वहीं प्रतीक्षा में बैठ गए थे।
मामला संज्ञान में आने के बाद शांत करवा दिया गया था। समय रहते स्कैन शुरू हो गए थे। सेंटर संचालक को दस्तावेज पूरे करने के लिए बोला गया था, जो बेहद जरूरी है।
डॉ. लोकवीर सिंह, पीएमओ, छावनी नागरिक अस्पताल।