Home » सिरसा » महासाध्वी श्री स्वर्णकांता महाराज की 78वीं दीक्षा जयंती एवं योगेश मणि सिंगला की 7वीं पुण्यतिथि पर आयोजित शिविर में 55 लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान

 महासाध्वी श्री स्वर्णकांता महाराज की 78वीं दीक्षा जयंती एवं योगेश मणि सिंगला की 7वीं पुण्यतिथि पर आयोजित शिविर में 55 लोगों ने स्वेच्छा से किया रक्तदान

Facebook
Twitter
WhatsApp
173 Views

:संधारा साधिका उपप्रवतिनी महासाध्वी श्री स्वर्णकांता महाराज की 78वीं दीक्षा जयंती एवं युवा रक्तदान सोसायटी के संस्थापक सुरेंद्र सिंगला के पुत्र स्व. योगेश मणि सिंगला की 7वीं पुण्यतिथि पर स्थानीय एसएस जैन सभा में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में स्वेच्छा से 55 पुरुष/ महिलाओं ने रक्तदान किया। इस शिविर में भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विजय वधवा, इनेलो नेता अजनीश कनेडी धारणिया, सीए चंदन सिंगला, सीए लक्षित जिंदल, एडवोकेट नितिश राजा सिंगला, एडवोकेट दविंद्र गिल्होत्रा, इंजीनियर प्रिंस गुप्ता गंगा ने भी शिविर में पहुंचकर रक्तदान किया। वर्धमान जैन युवक मंडल के 

अध्यक्ष दीपक जैन एवं युवा रक्तदान सोसायटी के अध्यक्ष सर्वप्रीत सेठी ने बताया कि शिविर के शुभारंभ पर अग्रवाल युवा संगठन द्वारा संस्था के अध्यक्ष असीम बांसल के नेतृत्व में शहर में चलाए जा रहे हरियाली अभियान के अंतर्गत राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बाहर स्व. योगेशमणि सिंगला जिम्मी की स्मृति में उनके पिता सुरेंद्र सिंगला के हाथों से पौधारोपण करवाया गया। शिविर में स्थानीय सामान्य अस्पताल ब्लड बैंक के प्रभारी डा. गौरव बांसल के सानिध्य में पहुंची आठ सदस्यीय टीम द्वारा सभी रक्तदानियों से स्वेच्छिक रक्तदान के लिए फार्म भरवाने उपरांत रक्तदान करवाया गया। शिविर को सफल बनाने में एसएस जैन सभा एवं अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन का अहम योगदान रहा।

युवा रक्तदान सोसायटी के अध्यक्ष सर्वप्रीत सेठी ने बताया कि स्व. योगेशमणि सिंगला जिम्मी को श्रद्धांजलि देने के लिए पूर्व विधायक अमित सिहाग, अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौरभ गर्ग, शाखा अध्यक्ष प्रीतम बांसल, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नसीब गार्गी, पूर्व अध्यक्ष सतीश गर्ग केपी, युवा रक्तदान सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष दविंद्र मित्तल, इनेलो नेता संदीप चौधरी, इनेलो हलका अध्यक्ष विनोद अरोड़ा, शहरी कांग्रेस अध्यक्ष पवन गर्ग, कच्चा आढ़तिया एसोएिशन के पूर्व अध्यक्ष गुरदीप कामरा, गुरु नानक कॉलेज किलियांवाली के सचिव नीरज जिंदल, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के प्रधान सुखवंत सिंह चीमा, लायंस क्लब आस्था के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग, नंदीशाला के महामंत्री राजेश जैन काला, रिटायर्ड एजीएम परमजीत कोचर, परविंद्र अरोड़ा, अशोक वधवा पम्मी, कृष्ण जग्गा एवं भजन गायक कृष्ण निराला, वरच्युस क्लब के अध्यक्ष हरदेव गोरखी, प्रदीप सिंगला, मुकेश ग्रोवर, ब्लॉक समिति के पूर्व चेयरमैन सुरेंद्र शर्मा, श्री वेष्णो माता मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष तरसेम गर्ग सहित शहर की विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने पहुंचकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि पुण्यतिथि पर किया गया यह कार्य बहुत ही प्रशंसनीय एवं प्रेरणादायी है। यहां एकत्रित रक्त से अनेक जरुरतमंद मरीजों को नया जीवन मिलेगा। एसएस जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष जैन पप्पी ने बताया कि जिनशासन चंद्रिका श्रमणी सूर्या महासाध्वी श्री वीरकांता जी महाराज (ठाणे-4) की प्रेरणा से यहां आयोजित रक्तदान शिविर में पहुंचे सभी श्रद्धालुजनों एवं महानुभावों के सम्मान में लंगर प्रसाद का आयोजन किया गया। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन पंजाब प्रदेश के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला ने अपनी धर्मपत्नी कृष्ण देवी के साथ श्री गौशाला में पिन्नी की सवामणी एवं शक्ति अनाथ आश्रम में रह रहे लोगों की भी सेवा की। अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासममेलन के शाखा अध्यक्ष प्रीतम बांसल ने सभी महानुभावों का शिविर में पहुंच कर स्व. योगेशमणि सिंगला को श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों का आभार व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices