90 Views
डबवाली।
श्रीराम फाइनेंस लिमिटेड द्वारा डबवाली कार्यालय में रविवार को छात्रवृत्ति सामान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 225 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।शिक्षा विभाग से बीईओ लक्ष्मण दास ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।जानकारी देते हुए ब्रांच मैनेजर राकेश शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा मार्केट में अपनी फाइनेंस व्यवस्था के साथ पढ़ने वाले बच्चों को विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने का प्रावधान हर वर्ष किया जाता है इसी के अंतर्गत फाइनेंस कंपनी द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन डबवाली में किया गया जिसमें बच्चों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
गौरतलब है कि डबवाली में श्रीराम फाइनेंस कंपनी द्वारा लगभग पिछले 51 वर्षों से ग्राहकों को व्हीकल लोन,बिजनेस लोन,गोल्ड लोन, पर्सनल लोन, इंश्योरेंस लोन वह अन्य प्रकार के लोन भी व्यावहारिक ढंग से उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इसके साथ ही संस्था द्वारा कुछ राशि पुनीत कार्यों में भी खर्च की जाती है इसी के तहत पिछले कई वर्षों से छात्रवृत्ति का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। रमेश कुमार शर्मा ब्रांच टीम लीडर लवली, हरविंद्र सिंह,राजेश कुमार,जसविंदर सिंह मौजूद रहे।