Home » अंबाला » अधिवक्ताओं की सुविधाएं बढ़ाने को भेजे सुझाव

अधिवक्ताओं की सुविधाएं बढ़ाने को भेजे सुझाव

Facebook
Twitter
WhatsApp
127 Views

Suggestions sent to increase facilities for advocates
अंबाला सिटी। जिला बार संघ ने अधिवक्ताओं की सुविधाओं को लेकर भारतीय विधिक परिषद (बार काउंसिल ऑफ इंडिया) को सुझाव भेजे हैं। इस मामले में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की सभी बार काउंसिल से सुझाव मांगे गए थे। इसको लेकर नवंबर में सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई होनी हैं।

इन सुझावों में जिला बार संघ ने आर्थिक सहायता के लिए मानदेय, मेडिकल सुविधा सहित कई अन्य सुझाव दिए हैं। इनको लेकर बार संघ कई वर्षों से संघर्ष कर रहा है। इसके साथ ही अधिवक्ताओं के लिए नए चैंबर्स बनाने को लेकर भी जिला बार संघ मुख्यमंत्री से गुहार लगा चुका हैं।

2200 अधिवक्ताओं के लिए सिर्फ 460 चैंबर्स

जिला अंबाला में अधिवक्ताओं की संख्या दो हजार से भी अधिक है लेकिन उनके लिए चैंबर्स सिर्फ 460 ही हैं। इससे वकीलों को परेशानी होती है और उन्हें महंगे दामों पर कोर्ट परिसर से दूर अपने कार्यालय स्थापित करने पड़ते हैं। जिला बार संघ ने बीते वर्ष भी नए चैंबर्स की जमीन को लेकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाई थी। जिस पर अभी काम शुरू होने की उम्मीद बनी हुई है।

भारतीय विधिज्ञ परिषद को ये भेजे सुझाव
तीन वर्ष से अधिक समय से वकालत करने वाले अधिवक्ता को स्टाइपेंड के रूप में आर्थिक मदद।
बार संघ के तहत आने वाले सभी अधिवक्ताओं और उनके परिजनों को मेडिकल इंश्योरेंस की सुविधा।
किसी अधिवक्ता की सेवानिवृत्त या मृत्यु होने पर सरकार की तरफ से परिवार व अधिवक्ता को आर्थिक सहायता।
दिव्यांग होने या फिर किसी गंभीर बीमारी में उपचार के लिए अधिवक्ताओं की मदद के लिए विशेष बजट बनाया जाए।
बार संघ के सदस्यों के कार्यकाल में बढ़ोतरी।
बार संघ के चुनावों और वकालत करने के लिए योग्यता और शिक्षा का स्तर निर्धारित करना।
सभी अधिवक्ताओं के लिए नए चैंबर्स बनाना।
बार संघ के चुनाव राज्य बार संघ पंजाब और हरियाणा के नियमों के आधार पर हों।
चुनावों को सही और पारदर्शी तरीके से करवाने के नियम और तरीके बनाए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices