Home » क्रिकेट » IND vs NZ Live Score,12 साल बाद गंवाई टेस्ट सीरीज

IND vs NZ Live Score,12 साल बाद गंवाई टेस्ट सीरीज

Facebook
Twitter
WhatsApp
206 Views

शुक्रवार से भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जा रहा है। कीवी टीम पहले ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले चुकी है। ऐसे में टीम इंडिया खुद को क्लीन स्वीप से बचाने उतरी है। न्यूजीलैंड ने बंगलूरू में खेला गया पहला टेस्ट आठ विकेट से और पुणे में खेला गया दूसरा टेस्ट 113 रन से अपने नाम किया था।

IND vs NZ 3rd Test Live Score: विल यंग का अर्धशतक

विल यंग ने टेस्ट करियर का आठवां अर्धशतक जड़ा। उन्होंने सुंदर की गेंद पर छक्का लगाकर अर्धशतक पूरा किया। न्यूजीलैंड ने दूसरे सत्र में फिलहाल तीन विकेट गंवाकर 112 रन बना लिए हैं। फिलहाल यंग 54 और डेरिल मिचेल 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

IND vs NZ 3rd Test Live Score: लंच ब्रेक

पहले दिन लंच ब्रेक तक न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में तीन विकेट गंवाकर 92 रन बना लिए हैं। फिलहाल विल यंग 38 रन और डेरिल मिचेल 11 रन बनाकर नाबाद हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही थी। 15 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। आकाश दीप ने डेवोन कॉनवे को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह चार रन बना सके। इसके बाद कप्तान टॉम लाथम ने विल यंग के साथ 44 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को वॉशिंगटन सुंदर ने तोड़ा। उन्होंने लाथम को क्लीन बोल्ड किया। लाथम 28 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद सुंदर ने रचिन रवींद्र को भी क्लीन बोल्ड किया। वह पांच रन बना सके। सुंदर ने रचिन को लगातार तीन पारियों में तीसरी बार आउट किया है।

IND vs NZ 3rd Test Live Score: न्यूजीलैंड को तीसरा झटका

न्यूजीलैंड को 72 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा। शानदार फॉर्म में चल रहे रचिन रवींद्र को वॉशिंगटन सुंदर ने क्लीन बोल्ड किया। वह पांच रन बना सके। इससे पहले सुंदर ने कप्तान टॉम लाथम को क्लीन बोल्ड किया था। फिलहाल विल यंग और डेरिल मिचेल क्रीज पर हैं। डेवोन कॉनवे को आकाश दीप ने पवेलियन भेजा था।

IND vs NZ 3rd Test Live Score: न्यूजीलैंड को दूसरा झटका

59 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका लगा। वॉशिंगटन सुंदर ने कप्तान टॉम लाथम को बोल्ड किया। वह 44 गेंद में तीन चौके की मदद से 28 रन बना सके। फिलहाल रचिन रवींद्र और विल यंग क्रीज पर हैं। इससे पहले डेवोन कॉनवे चार रन बनाकर आउट हुए थे। उन्हें आकाश दीप ने एल्बीडब्ल्यू आउट किया था। इसके बाद लाथम और यंग के बीच 44 रन की साझेदारी हुई।

IND vs NZ 3rd Test Live Score: यंग-लाथम क्रीज पर

न्यूजीलैंड ने एक विकेट पर 37 रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान टॉम लाथम 20 रन और विल यंग 11 रन बनाकर क्रीज पर हैं। कीवियों को एकमात्र झटका डेवोन कॉनवे के रूप में लगा। वह चार रन बनाकर आकाश दीप की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू हुए।

IND vs NZ 3rd Test Live Score: 15 पर न्यूजीलैंड को पहला झटका

15 के स्कोर पर न्यूजीलैंड को पहला झटका लगा। पारी के चौथे ओवर में आकाश दीप ने डेवोन कॉनवे को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह चार रन बना सके। फिलहाल कप्तान टॉम लाथम और विल यंग क्रीज पर हैं।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है। कप्तान टॉम लाथम और डेवोन कॉनवे क्रीज पर हं। दो ओवर के बाद स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए सात रन है। भारत ने इस मैच के लिए एक बदलाव किया है। जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है। मोहम्मद सिराज यह मैच खेल रहे। आकाश दीप उनके साथी तेज गेंदबाज हैं।

IND vs NZ 3rd Test Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज।

न्यूजीलैंडः टॉम लाथम (कप्तान), डेवोन कॉन्वे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, ईश सोढ़ी, मैट हेनरी, एजाज पटेल, विलियम ओरुर्के।

IND vs NZ 3rd Test Live Score: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान लाथम ने प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए हैं। पिछले मैच में भारत को परेशान करने वाले मिचेल सैंटनर इस मैच में नहीं खेल रहे। उनकी जगह ईश सोढ़ी को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया है। वहीं, टिम साउदी की जगह मैट हेनरी प्लेइंग-11 में शामिल किए गए हैं। वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। जसप्रीत बुमराह की तबीयत ठीक नहीं है। ऐसे में मोहम्मद सिराज को मौका दिया गया है।

IND vs NZ Test Live Score: India vs New Zealand 3rd Test Match Scorecard Wankhede Stadium Updates

4

IND vs NZ 3rd Test Live Score: 12 साल बाद गंवाई टेस्ट सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज धीरे-धीरे अपने चरम की तरफ बढ़ रही है। शुक्रवार से घरेलू सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले ही शुरुआती दो मैच हारकर  पिछड़ चुकी भारतीय टीम इस मुकाबले में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप से रोकना चाहेगी। इसके लिए भारतीय खिलाड़ियों को स्पिन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करना होगा।

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले दो मैच में हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ मेहमानों ने 0-2 की अजेय बढ़त के साथ सीरीज अपने नाम कर ली। भारत ने पिछले 12 वर्षों में पहली बार घरेलू धरती पर सीरीज गंवाई है। भारत का स्पिन गेंदबाजों को मदद पहुंचाने वाली पिच तैयार करने का दांव उल्टा पड़ गया और अब उसे अगले साल जून में होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने की दौड़ में बने रहने के लिए वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices