Home » देश » छठ पूजा भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनें शुरू की

छठ पूजा भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई विशेष ट्रेनें शुरू की

Facebook
Twitter
WhatsApp
164 Views
इन ट्रेनों से बेंगलुरु, गोरखपुर, कोलकाता, विशाखापट्टनम, पटना, नांदेड और कई अन्य शहरों के बीच यात्रा करना आसान हो गया है।

 छठ पर्व के दौरान बड़ी संख्या में यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने उनकी सुविधा के लिए विशेष ट्रेनों का संचालन किया है। इस बार यात्रियों की मांग को देखते हुए 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं, जो विभिन्न राज्यों और शहरों को जोड़ते हुए यात्रियों के सफर को आसान बनाएंगी। इस पहल में बेंगलुरु, गोरखपुर, कोलकाता, विशाखापट्टनम, पटना, और नांदेड जैसे शहरों से जुड़ी स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।

Facts About Indian Railways – Longest Railway Platform| Invest Indiaएसएमभीटी बेंगलुरू-बरौनी स्पेशल
गाड़ी संख्या 06237/06238 एसएमभीटी बेंगलुरु और बरौनी के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। यह ट्रेन 4 नवंबर को एसएमभीटी बेंगलुरू से रवाना होगी और 9 नवंबर को बरौनी से लौटेगी। रूट में नागपुर, जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर जैसे महत्वपूर्ण स्टेशन शामिल हैं, जिससे यात्री आसानी से यात्रा कर सकेंगे।

सियालदह-गोरखपुर फेस्टिवल स्पेशल
गाड़ी संख्या 03121/03122 सियालदह और गोरखपुर के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन 7 नवंबर को सियालदह से शुरू होकर अगले दिन गोरखपुर पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन 8 नवंबर को गोरखपुर से सियालदह के लिए रवाना होगी, जिससे पूर्वांचल के यात्रियों को लाभ मिलेगा।

कोलकाता-पटना स्पेशल ट्रेन
कोलकाता और पटना के बीच गाड़ी संख्या 03123/03124 का परिचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 3 और 10 नवंबर को कोलकाता से और 4 और 11 नवंबर को पटना से रवाना होगी, जिससे छठ पूजा पर बिहार जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी।

रांची-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन
झारखंड और उत्तर प्रदेश के बीच रांची-गोरखपुर के यात्रियों के लिए यह विशेष ट्रेन 6 और 13 नवंबर को रांची से और 31 अक्टूबर, 7 और 14 नवंबर को गोरखपुर से संचालित होगी।

विशाखापट्टनम-दानापुर स्पेशल
गाड़ी संख्या 08520/08519 विशाखापट्टनम और दानापुर के बीच 4 नवंबर से उपलब्ध होगी, जिसमें 5 नवंबर को वापसी होगी। यह ट्रेन भुवनेश्वर, आसनसोल, झाझा के रास्ते यात्रा करेगी।

नांदेड-पटना स्पेशल ट्रेन
महाराष्ट्र और बिहार के बीच चलने वाली इस विशेष ट्रेन का परिचालन 5 और 12 नवंबर को नांदेड से और 31 अक्टूबर, 7 और 14 नवंबर को पटना से होगा, जो जबलपुर, प्रयागराज छिवकी, डीडीयू जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर रुकेगी।

देवलाली-दानापुर-मनमाड स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01153/01154 देवलाली से दानापुर और मनमाड के बीच चलाई जाएगी। यह ट्रेन 2 और 9 नवंबर को देवलाली से और 4 और 11 नवंबर को दानापुर से संचालित होगी।

सहरसा, पटना से नई दिल्ली और दानापुर से कोटा के लिए भी स्पेशल ट्रेनें
इन स्पेशल ट्रेनों के अलावा, रेलवे ने सहरसा और पटना से नई दिल्ली एवं दानापुर से कोटा के लिए भी विशेष ट्रेनों का प्रबंध किया है।छठ पूजा के मौके पर रेलवे की ये विशेष सुविधाएं यात्रियों की यात्रा को आसान और सुरक्षित बनाएंगी, जिससे त्योहार के इस मौसम में लोग अपने परिवार और प्रियजनों के साथ समय बिता सकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices