Home » दुनिया » इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा की वतन वापसी हो गई है

इंटरनेशनल स्टार प्रियंका चोपड़ा की वतन वापसी हो गई है

Facebook
Twitter
WhatsApp
101 Views

पीसी जब भी भारत आती हैं तो इस बात की चर्चा और तेज हो जाती है कि उनका अगला बॉलीवुड बिग प्रोजेक्ट क्या होगा. इस बार प्रियंका जब भारत आईं तो इस बात की चर्चा और तेज हो गई कि वह अपने नए प्रोजेक्ट के लिए यहां आई हैं हालांकि ऐसा नहीं है. प्रियंका हॉलीवुड में छाई रहती हैं. वह भले ही हॉलीवुड में काम कर रही हैं, लेकिन बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स से भी जुड़ी रहती हैं.

Priyanka Chopra - Wikipediaप्रियंका बुधवार को अमेरिका से अपने देश वापस लौटीं. पीसी के एयरपोर्ट से बाहर आते ही उनको पैप्स ने स्पॉट कर लिया. प्रियंका ने पैप्स के सामने अपना नया बेली रिंग फ्लॉन्ट किया. प्रियंका ने काला चश्मा और नीली टोपी के साथ देशी अंदाज में मुंबई एयरपोर्ट पर एंट्री ली. एंट्री लेते ही प्रियंका ने बाहर खड़े फैन्स को झुककर नमस्ते भी किया.

Priyanka Chopra's Daughter Malti Adorably Speaks Hindi with Nick Jonas; Internet Melts Over the ...प्रियंका ने शेयर की बेटी की तस्वीर

देसी गर्ल प्रियंका अक्सर अपने फैन्स के साथ पोस्ट शेयर करते नजर आती हैं. कुछ दिन पहले प्रियंका चोपड़ा ने अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनस की एक क्यूट फोटो शेयर की थी. इस फोटो में मालती अपने दोस्तों के साथ खेल रही थीं. फैन्स को मालती की ये पिक काफी हार्टवार्मिंग लगी. तस्वीर पोस्ट करते हुए प्रियंका चोपड़ा ने लिखा था, ‘प्ले डेट’.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices