सिरसा। नवगठित द रानियां रोड प्रॉपर्टी सलाहकार एसोसिएशन की कार्यकारिणी द्वारा शनिवार को बैठक में वरिष्ठ सदस्यों बिट्टू नागपाल और संजीव खेमका को संगठन संयोजक नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों के लिए सभी सदस्यों ने दोनों को बधाई दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी कश्मीर कंबोज ने बताया कि संगठन के गठन में सभी महत्वपूर्ण साथियों को सम्मानित करके इसे मजबूत करने के लिए ये नियुक्तियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रॉपर्टी संबंधी समस्याओं का हल करके आम लोगों, व्यापारियों और प्रॉपर्टी सलाहकारों को राहत देने के लिए एक बैठक का आयोजन बुधवार 6 नवंबर की शाम रानियां रोड सिरसा स्थित निजी होटल में किया जा रहा है। इस बैठक में सभी जरूरी मुद्दों पर चर्चा करके आगामी कार्ययोजना बनाई जाएगी। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी कश्मीर कंबोज ने सभी संगठन के साथियों से आग्रह किया है कि समय पर पहुंच कर अपने सुविचार जरूर रखें।