55 Views
भैया दूज पर बहनें करवाएं भाइयों से नशा न करने का संकल्प: तरूण भाटी
- सिरसा। मानव अधिकार परिषद हरियाणा ट्रस्ट व नशे के खिलाफ चलाए जा रहे बेटा बचाओ अभियान के संस्थापक तरुण भाटी ने रविवार को भैया दूज पर्व पर सभी बहनों और भाइयों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर तरूण भाटी ने बताया कि इस खास अवसर पर बहनें अपने भाई का तिलक करती हैं और भाई की लंबी आयु और सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए कामना करती हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार, जगत के पालनहार भगवान श्रीकृष्ण ने राक्षस नरकासुर का वध कर अपनी बहन सुभद्रा से मुलाकात की थी। इस दौरान सुभद्रा ने श्रीकृष्ण का तिलक किया और माला अर्पित कर उनका स्वागत किया। साथ ही उन्हें मिठाई खिलाई। सुभद्रा ने अपने भाई की दीर्घ आयु के लिए कामना की। भैया दूज के पावन अवसर पर उन्होंने अपनी बहनों से टीका करवा कर वचन दिया कि जिंदगी में कभी नशा नहीं करेंगे और नशे के खिलाफ भविष्य में ऐसे ही जागरूकता अभियान चलाते रहेंगे। बेटों को बचाने का प्रयास करते रहेंगे। अभियान के दौरान बड़ी बहन लता देवी, कीर्ति देवी व पूजा ने उन्हें आशीर्वाद दिया व बेटा बचाओ अभियान के लिए शुभकामनाएं दी। तरूण भाटी ने बताया कि इस पावन पर्व पर बहनें अपने भाइयों से ये संकल्प लें कि वो कभी जिंदगी में नशा नहीं करेंगे और दूसरे युवाओं को भी नशा न करने के लिए जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत वे अब तक सैकड़ों युवाओं का नशा छुड़वाकर उन्हें समाज की मुख्यधारा में ला चुके हंै।