सिरसा, 3 नंबवर। वार्ड नंबर 19 की पार्षद नीतू सोनी ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को पत्र लिखकर हरियाणा से राज्यसभा सीट के लिए स्वर्णकार समाज को प्रतिनिधित्व देने की मांग की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में पार्षद नीतू सोनी ने कहा कि हरियाणा के सभी विधानसभा क्षेत्रों में स्वर्णकार समाज के 10 से 15 हजार तक मतदाता हैं। उन्होंने कहा कि स्वर्णकार समाज सदैव हरियाणा की राजनीति में महत्ती भूमिका निभाता है मगर आज तक इस पिछड़ा वर्ग को कभी भी संपूर्ण राजनीतिक हिस्सेदारी नहीं दी गई जिससे ये वर्ग स्वयं को राजनीतिक तौर पर हतोत्साहित महसूस करता है।
पार्षद सोनी ने कहा कि यह वर्ग मेहनतकश है और देश व प्रदेश के विकास में इस वर्ग का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि चिंतनीय है कि अभी तक किसी भी राजनीतिक दल ने इस समाज को सम्मानित राजनीतिक प्रतिनिधित्व देने की पहल नहीं की जबकि ये समाज इसका सदैव पात्र रहा है।
उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से कहा कि अब जरूरत है इस समाज को राजनीतिक सशक्तिकरण देने के उद्देश्य से हरियाणा में रिक्त हुई राज्यसभा सीट पर स्वर्णकार समाज के किसी योग्य व्यक्ति को राज्यसभा में भेजा जाए ताकि वह सदन में इस समाज के उत्थान के लिए अपनी आवाज बुलंद कर सके।