Home » हरियाणा » हरियाणा की 294 अवैध कॉलोनियां होगी वैध, मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

हरियाणा की 294 अवैध कॉलोनियां होगी वैध, मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं

Facebook
Twitter
WhatsApp
85 Views

हरियाणा के गुरुग्राम के लोगों के लिए अच्छी खबर है। गुरुग्राम की 294 अवैध कॉलोनियां जल्द वैध होने जा रही है। गुरुग्राम नगर निगम ने शहर की 294 अवैध कॉलोनियों की सर्वे रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है। सरकार कभी भी इन कॉलोनियों को नियमित करने का ऐलान कर सकती है।
निगम के दायरे में नियमित हो चुकी कॉलोनियों के साथ या उनके बीच में कुछ एरिया डीलरों की तरफ से अवैध कॉलोनियां काटी गई थी। लेकिन इन कॉलोनियों को नियमित नहीं किया गया था। ये वो कॉलोनियां है जो निगम के दायरे में नियमित कॉलोनियां बसने के बाद उनके पास लगती जमीन पर काटी गई है। अब शहरी स्थानीय निकाय विभाग ने नियमित कॉलोनियों के बीच में इन अवैध कॉलोनियों को भी नियमित करने की स्कीम बनाई है।
भेजा गया इनका प्रस्ताव
सरकार के पास अवैध कॉलोनियां जिन्हें नियमित करने की फाइल भेजी गई है उनमें मारुति कुंज, श्रीराम कॉलोनी, सरस्वती एंक्लेव एक्सटेंशन, अशोक विहार फेस- 2, गुरुग्राम गांव, वजीराबाद, नाथुपूर, सिकंदरपुर, देवीलाल कॉलोनी एक्सटेंशन, कादिपुर एक्सटेंशन, कृष्णा नगर एक्सटेंशन, विजय विहार एक्सटेंशन, समसपुर एक्सटेंशन, अशोक विहार फेस- 1 एक्सटेंशन समेत 294 कॉलोनियां शामलि हैं।
मिलेगी ये सुविधाएं
पहले इन अवैध कॉलोनियों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिलती थी। लेकिन अब नियमित होने के बाद नगर निगम द्वारा पक्की गलियां, सड़क, बिजली, पानी, पार्क, सीवर लाइन, सामुदायिक भवन जैसी सभी सुविधाएं दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices