रोहतक में नेशनल हाइवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। एक कार हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। भीषण हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, भैयादूज पर बेटे को लेकर जींद में बेटियों के पास गए दंपती सहित तीन की नेशनल हाईवे 152 डी पर रविवार रात सड़क हादसे में मौत हो गई। कलानौर खंड के गांव गुढ़ान निवासी विजय (44) पत्नी सरिता (42) और बेटे दिग्विजय (11) के साथ वापस आ रहा था।
ग्रामीणों ने बताया कि गुढ़ान गांव निवासी विजय निगाना गांव में शिक्षक है। उसकी पत्नी सरिता तीन बच्चों बेटे दिग्विजय, बेटी प्राची और बेटी त्रिशांसी के साथ जींद में रहती है, क्योंकि तीनों बच्चे वहीं पढ़ते हैं। जबकि विजय अपने माता-पिता के साथ गुढ़ान गांव में रह रहा था।
दिवाली पर सरिता अपने बेटे दिग्विजय के साथ गुढ़ान आई थी। जबकि दोनों बेटी जींद ही थी। रविवार को भैयादूज पर विजय व सरिता बेटे दिग्विजय को बहनों के पास लेकर गए थे। ताकि दोनों बहन भाई को तिलक कर सके।
गुढ़ान में एक साथ तीन मौत से मातम, तीन दिन पहले गांव के युवक की हुई थी हत्या