सिरसा। श्री लखदातार उत्सव समिति द्वारा आयोजित होने वाले इस मेले की तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं और रविवार को मंदिर प्रांगण में समिति की बैठक में सभी सदस्यों को दायित्व सौंपे गए। तेजपाल शर्मा ने जानकारी देते हुए ने बताया कि इस पांच दिवसीय उत्सव में प्रतिदिन बाबा का भव्य श्रृंगार, विशेष पूजा अर्चना, अनावरण कार्यक्रम, भजन कीर्तन, श्री श्याम रसोई प्रसाद, महाभिषेक कार्यक्रम सहित छप्पन भोग जैसे पावन आयोजन होंगे। मुख्य रूप से पहले दिन 9 नवम्बर को दोपहर दो बजे से बाबा की नगर रथ यात्रा निकाली जाएगी जिसमें हजारों श्रद्धालु निशान ध्वजा लेकर बाबा का गुणगान करते हुए चलेंगे। इस ध्वजा यात्रा में एतिहासिक सूरजगढ़ से श्री श्याम बाबा का विशेष निशान भी शामिल होगा जिसके दर्शन नगरवासियों को उपलब्ध होगा, गौरतलब है कि यही निशान बाबा को फाल्गुन मेले में मंदिर शिखर पर अर्पण किया जाएगा। इसी प्रकार 12 नवंबर सुबह 6.15 से मध्य रात्रि तक मंदिर प्रांगण में मेले का आयोजन किया जाएगा व रात्रि में घंटाघर चौक में विशाल जागरण होगा जिसमें स्थानीय एवं बाहर से आने वाले प्रतिष्ठित भजन गायक भाव पूर्ण भजनों से बाबा को रिझाएंगे। इस बैठक में बजरंग शारड़ा, विकास कोचरी, नवीन गोयल, दीपक गुप्ता, मनीष सोनी, हेमंत गोयल, राजेश बंसल, पंकज शर्मा, राजेश सिंगला, अनिल गोयल, अनिल गाबा, भारती शर्मा,समीर सिंगल, दीपक वधवा, ललित मोंगा, कपिल जोगी, मुकेश बंसल, प्रिंस शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।