प्राचार्य डा. संदीप गोयल ने किया पुरस्कृत व दी मुबारकबाद
सिरसा: 4 नवंबर:राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा के बीए तृतीय वर्ष के विद्यार्थी गुरमेश ने चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार में आयोजित राष्ट्र स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) शिविर के दौरान आयोजित कविता पाठ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अर्जित कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया है। महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गुरमेश ने कविता के प्रति असाधारण प्रतिभा और जुनून का परिचय प्रदान करते हुए दृढ़ आत्म-विश्वास और संजीदगी के साथ कविता वाचन करते हुए कविता पाठ प्रतियोगिता में यह मुक़ाम हासिल किया। इस शिविर में देश भर के 17 राज्यों से आए राष्ट्रीय सेवा योजना के 200 स्वयंसेवियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई। गुरमेश द्वारा शिविर संपन्न करने के उपरान्त महाविद्यालय आगमन पर प्राचार्य डा. संदीप गोयल ने महाविद्यालय परिवार की ओर से गुरमेश को पुरस्कृत किया। गुरमेश की इस विलक्षण एवं उल्लेखनीय उपलब्धि पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. संदीप गोयल, एनएसएस प्रभारी डा. जीत राम शर्मा, सांस्कृतिक समिति प्रभारी डा. स्मृति कंबोज, डा. अनुदीप गोयल व रमेश सोनी ने मुबारकबाद प्रदान करते हुए गुरमेश के सफ़ल, सुखद, समृद्ध, स्वर्णिम एवं उज्ज्वल भविष्य हेतु मंगलकामनाएं व्यक्त की हैं।