Home » हिसार » समाजसेवियों ने झुग्गीवासियों को पुनर्स्थापित करके किया सराहनीय कार्य : लाल बहादुर खोवाल

समाजसेवियों ने झुग्गीवासियों को पुनर्स्थापित करके किया सराहनीय कार्य : लाल बहादुर खोवाल

Facebook
Twitter
WhatsApp
49 Views

– आगजनी से प्रभावित झुग्गीवासियों को पुनर्स्थापित करके समाजसेवियों ने पर्याप्त सामान उपलब्ध करवाया : लाल बहादुर खोवाल

हिसार : आगजनी की घटना से प्रभावित साउथ बाईपास के पास सेक्टर 16-17 के निकट बनी झुग्गियों के निवासियों को पुनर्स्थापित करने एवं उन्हें सामान उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न संस्थाएं व समाजसेवी निरंतर जुटे हुए हैं। हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश अध्यक्ष व गुरुकुल आर्यनगर के महामंत्री एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने इस कार्य की सराहना की है। उन्होंने कहा कि हिसारवासियों ने तत्परता दिखाते हुए गरीब, मजदूर व जरूरतमंद झुग्गीवासियों की हर तरह की सहायता की है। उन्होंने बताया कि झुग्गियों में आग लगने से 65 परिवार प्रभावित हुए थे और उनके कपड़े, बिस्तर, राशन व अन्य सामान जलकर राख हो गया था। अचानक हुए इस घटनाक्रम से झुग्गीवासी हताश व निराश हो गए थे लेकिन हिसारवासियों ने आगे बढक़र उन्हें संभाला और तुरंत प्रभाव से भोजन व अन्य सामग्री उपलब्ध करवाई। इस पीड़ा को समझते हुए समाजसेवियों ने इन लोगों के पुनर्वास का प्रबंध किया और उन्हें राशन, कपड़े व बर्तन सहित तमाम सामान उपलब्ध करवा दिया है।
एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने कहा कि इस सराहनीय कार्य में विधायक सावित्री जिंदल, भीख नहीं किताब दो संस्था की संचालिका अनु चीनिया, भीख नहीं किताब दो संस्था के महासचिव सुरेश पुनिया, समाजसेवी त्रिलोक बंसल, कुलविंद्र सिंह गिल (श्री गुरुद्वारा सिंह सभा), जगमोहन मित्तल, रेजि, नेहा मेहता, प्रवीन खुराना, सत्येंद्र राव, हुडा के एस्टेट ऑफिसर राजेश खोथ, अनिल सिंगला (लाडली ट्रस्ट) हमारा प्यार हिसार टीम सदस्य, भूमि आश्रम से मुकेश भाई, राकेश अग्रवाल, भाग्यश्री आश्रम से मंजू वर्मा, प्रयास आश्रम से मंजू, धम्म भूमि हिसार टीम, रॉबिन हुड आर्मी से पूरी टीम, चंद्र सिंह एसडीओ, बाबा भीमराव अंबेडकर संस्था के पदाधिकारियों ने विशेष भूमिका निभाई।
इसी भांति डॉ. मनोज सोनी, डॉ. संदीप कलियाणा, चेतना कौशिक, अनिल कसाना (प्रयत्न एनजीओ), हरीश, हेमंत अरोड़ा, रोहतास भ्याण, संदीप बनवाला, विकास लांबा, अंकुर चिनिया, गरिमा बंसल, भजन लाल शर्मा, शमशेर आर्य, जगदीप शर्मा, गुलशन ढींगरा, कुलभूषण जांगडा, मुन्नी, हिमांशु खोवाल, कमलेश भारतीय, मंजुला खत्री, बबली चाहर, अजय पुनिया (टू हेल्प दा पुअर), अभिनव जैन, समीक्षा जैन, देव भाटिया,  गुलशन भयाना, दीपक बंसल, कटारिया टेंट हाउस, रत्न सैनी, आदर्श बस सेवा, मद्रास हैंडलूम, प्रवीन पानी, विक्रांत धमीजा, अखिलेश जैन, कृष्ण लाल शर्मा, वेद प्रकाश चित्रकार, कमला अग्रवाल व पायल सहित बहुत से समाजसेवियों ने पुनर्वास में विशेष योगदान दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices