सिरसा। जय मां सरस्वती सेवा समिति (रजि. 296) सिरसा द्वारा 16वां विशाल छठ पूजन समारोह आगामी 7 नवंबर को हिसार रोड स्थित दिल्ली पुल नहर पर धूमधाम से मनाया जा रहा है। समारोह को लेकर समिति पदाधिकारियों की ओर से तैयारियां पूरी की जा रही है। कार्यक्रम के लिए मंच तैयार किया जा रहा है। समिति के प्रधान रामसरन भारती ने सभी सदस्यों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि कार्यक्रम की व्यवस्था इस प्रकार से हो, ताकि आने वाले व्रतधारियों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। भारती ने बताया कि कार्यक्रम में 7 नवंबर को बतौर मुख्यातिथि सिरसा विधायक गोकुल सेतिया शिरकत करेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व नगर परिषद चेयरमैन स. रणधीर सिंह उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जय मां सरस्वती सेवा समिति के संरक्षक दयानंद शर्मा करेंगे। उन्होंने बताया कि 7 नवंबर की सांय भजन संध्या में यूपी से कलाकार संतोष कमल व अलका अपनी मधुर वाणी से भजनों का गुणगान करेंगे। उन्होंने आमजन से आह्वान किया कि वे इस पावन पर्व पर पहुंचकर त्योहार का आनंद उठाएं। इस अवसर पर सह कैशियर कृष्ण यादव, उदय दास विनोद दास, प्रमोद यादव, कुलदीप, राजू प्रसाद, विनोद सिंह, कोषाध्यक्ष महिंद्र कुमार, सलाहकार उमेश चंद्र शुक्ल, प्रवक्ता निरंजन यादव, जनसंपर्क चंद्रदेव यादव, कार्यक्रम प्रबंधक अशोक सैनी, उपप्रधान कपिल देव, उप सचिव बसंत यादव, उपकोषाध्यक्ष देवेंद्र साहनी, उप सलाहकार राजकुमार पासवान, अपजनसंपर्क विजय यादव, शंभु कामत, सतिंदर दास, हरिदास, विनोद गुप्ता, बैजू यादव, विजयमिश्र, अजय सिंह, सुभाष सिंह, रविन्द्र सिंह, किशोरी यादव, महिंद्र प्रेमी, प्रमोद दास, अर्जुन पटेल, राजकुमार, सुनील साहनी, राहुल, कमल देव, सिपाही, शंकर ठेकेदार, विनोद दास, गुरु यादव, कुलदीप, पतलू, कृष्णा, रघुनंदन प्रजापति, सिकंदर माली सहित समिति सदस्य उपस्थित थे।