सिरसा। शहर के 6 वर्षीय कविश खुंगर पुत्र गौरव खुंगर ने अपनी प्रतिभा के दम पर इस उम्र में वो मुकाम हासिल किया है, जो मुकाम कुछ बच्चे बड़े होने तक भी नहीं हासिल नहीं कर पाते। मुंबई में उमंग नाटक में कान्हा का रोल करने वाले कविश खुंगर ने सिरसा में हैलो सिरसा द्वारा आयोजित किए जाने वाले किड्स टेलेंट हंट कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया। हैलो सिरसा से रिया सिंह ने बताया कि कविश खुंगर में गजब की प्रतिभा है, जोकि परमात्मा से उसे वरदान में मिली है। उन्होंने बताया कि कविश की तरह सिरसा में भी अनेक ऐसे बच्चे हंै, जिनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन्हें मंच न मिलने के कारण वे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित नहीं कर पाते। इन्हीं सब बातों को देखते हुए निर्णय लिया गया कि क्यों न सिरसा में भी बच्चों को एक मंच ्रप्रदान किया जाए, ताकि वो अपनी छुपी हुई प्रतिभा को बाहर लाकर अपना भविष्य उज्जवल व अपने अभिभावकों का नाम रोशन कर सकें। रिया सिंह ने बताया कि 6 साल की उम्र में ही कविश खुंगर लाइब्वाय का विज्ञापन कर चुका है, जबकि रितिक रोशन के साथ उसका एक जबरदस्त विज्ञापन आने वाला है। यही नहीं उमंग नाटक में वह कान्हा के रोल को बखूबी निभा चुका है। अभिभावकों ने भी कविश की प्रतिभा पर खुशी जताते हुए कहा कि वह अपनी प्रतिभा के दम पर बहुत आगे जाएगा। उन्हें बेटे की प्रतिभा पर नाज है। इस मौके पर अविनाश फुटेला, डा. मुस्कान सोनी, लवली सोनी सहित अन्य उपस्थित थे।