208 Views
फैक्टरी में आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

सिरसा के मंडी किलियांवाली के पंजाब बस स्टैंड के सामने गली में रघुकुल खादी ग्राम उद्योग वाटिका नाम से चल रही मेहंदी फैक्टरी में बुधवार को अचानक आग लग गई, इसमें 3 महिलाएं झुलस गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार डबवाली के पंजाब क्षेत्र के रिहायशी एरिया में स्थापित रघुकुल खादी ग्राम उद्योग वाटिका नाम से मेहंदी फैक्टरी चल रही थी। इसमें डबवाली और पंजाब की कई महिलाएं काम करने के लिए जाती हैं। दोपहर के दौरान फैक्टरी में अचानक आग लग गई। वहीं, फैक्टरी में काम कर रही महिलाएं अंदर फंस गई।
इस दौरान डबवाली की संदीप कौर, पंजाब के गांव लोहारा की सुनीता और किलियांवाली की रूपा गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन तीनों महिलाओं को डबवाली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए बठिंडा में रेफर किया गया है। आग लगने से फैक्टरी में लाखों रुपये का नुकसान होने की आशंका है।