Home » अपराध » अवैध संबंध में रोड़ा बनी मां तो बेटी ने जहरीला पदार्थ देकर और गला दबाकर मार डाला

अवैध संबंध में रोड़ा बनी मां तो बेटी ने जहरीला पदार्थ देकर और गला दबाकर मार डाला

Facebook
Twitter
WhatsApp
119 Views

 

प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां को मौत के घाट उतारने वाली बेटी को पुलिस ने गिरफ्तारdharam chupakr hindu ladki se shaadi 9 saal baad khula raz muslim pati  giraftaar love jihad लव जिहाद! धर्म छिपाकर हिंदू लड़की से शादी, 9 साल बाद  खुला राज; मुस्लिम पति गिरफ्तार,

 

नूंह: जिले के अलावलपुर गांव में प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां को मौत के घाट उतारने वाली बेटी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब आरोपी बेटी को कोर्ट में पेश करेगी. वहीं हत्याकांड में अभी भी आरोपी बेटी के प्रेमी व अन्य की तलाश जारी है.

मां ने किया विरोध तो मार डाला: एडिशनल एसपी सोनाक्षी सिंह ने कहा कि फिलहाल मृतका की बेटी को गिरफ्तार किया गया है. मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही मामले की गुत्थी सुलझेगी. बता दें कि बेटी के अवैध संबंध में रोड़ा बनने के चलते बेटी ने जहरीला पदार्थ देकर और फिर गला दबाकर मां की हत्या कर दी थी. आरोपी बेटी ने प्रेमी जावेद के साथ मिलकर देर रात को इस घटना को अंजाम दिया था. दरअसल, घटना से पहले आरोपी महिला ने प्रेमी के साथ अवैध संबंध बनाए थे, जिसका पता मां को लग गया था. इस बात को लेकर मां ने विरोध किया तो उसने अपनी मां की जान ले ली.

अवैध संबंधों में रोड़ा बन रही थी मां : ग्रामीणों के मुताबिक आरोपी महिला की शादी 5 महीने पहले ही पलवल जिले के एक गांव में हुई थी, लेकिन उसके गांव के ही जावेद से अवैध संबंध थे. इसके बारे में मृतका ने अपने परिवार के साथ-साथ लड़के के परिजनों को भी जानकारी दी थी. वो अवैध संबंधों का लगातार विरोध कर रही थी जिसके चलते प्रेमी-प्रेमिका ने उसे रास्ते से हमेशा के लिए हटाने का फैसला कर लिया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हवाले कर दिया है.

गांव में पसरा है मातम : डीएसपी नूंह सुरेंद्र ने कहा कि अभी तक कि जांच में ये पता चल पाया है कि आरोपी महिला ने अपने प्रेमी जावेद के साथ मिलकर गला दबाकर मृतका की जान ली है. जल्दी ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इस घटना से पूरे अलावलपुर गांव में मातम पसरा हुआ है. घटना ने मां-बेटी के रिश्तों को भी कलंकित करने का काम किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices