प्रदूषण न सिर्फ खांसी और सांस से जुड़ी समस्याओं का कारण बनता है बल्कि ये बालों और स्किन के लिए भी खतरनाक है. अगर प्रदूषण के संपर्क में ज्यादा देर तक रहा जाए तो ये बालों को डैमेज कर सकते है. आइए जानते हैं कि पॉल्यूशन से बालों को कैसे बचाया जाए.
Hair Care from Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली समेत कई शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. इसके चलते खांसी और गले में खराश समेत तमाम दिक्कतें हो रही हैं. लेकिन प्रदूषण का असर स्किन और बालों पर भी पड़ता है. आपको बता दें कि वायु प्रदूषण सीधे तौर पर बालों पर असर डालता है. इसके चलते बालों की चमक खत्म तो खत्म हो ही जाती लेकिन साथ ही ये बेजान नजर आने लगते हैं.
बालों को करें कवर
चूंकि प्रदूषण का स्तर पहले ज्यादा बढ़ गया है, ऐसे में अगर आप बाहर जा रहे हैं तो बालों को कवर करके ही निकलें. इससे बाल प्रदूषण के संपर्क में आने से बचेंगे. आप स्कार्फ, कैप या दुपट्टे से अपने बालों को अच्छे से कवर करें. इससे स्कैल्प पर बुरा असर नहीं पड़ेगा.
माइल्ड शैंपू लगाएं
बालों को अच्छी तरह से धोना भी जरूरी है. इसके लिए आप माइल्ड या सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें. बालों को वॉश करने के बाद हाइड्रेटिंग कंडिशनर को भी लगाया जा सकता है. इससे प्रदूषण के संपर्क में आए बाल अच्छे से साफ हो जाएंगे.
ऑयलिंग भी है जरूरी
सबसे जरूरी बात कि बालों में तेल लगाना भी काफी जरूरी है. बालों को प्रदूषण से बचाने के लिए बालों में तेल की मसाज करें. इससे बालों कोपोषण मिलने के साथ-साथ और बाल जड़ से मजबूत भी होंगे. आप बालों के लिए नारियल तेल, आर्गन तेल और जोजोबा तेल का इस्तेमाल किया जा सकता हैं. यह तेल डैमेज बालों को रिपेयर करने के साथ बालों में चमक को भी बढ़ाते हैं.