Home » beauty » बालों को प्रदूषण से बचाने के लिए कुछ टिप्स janta reporter Hair Care from Pollution

बालों को प्रदूषण से बचाने के लिए कुछ टिप्स janta reporter Hair Care from Pollution

Facebook
Twitter
WhatsApp
103 Views
प्रदूषण न सिर्फ खांसी और सांस से जुड़ी समस्याओं का कारण बनता है बल्कि ये बालों और स्किन के लिए भी खतरनाक है. अगर प्रदूषण के संपर्क में ज्यादा देर तक रहा जाए तो ये बालों को डैमेज कर सकते है. आइए जानते हैं कि पॉल्यूशन से बालों को कैसे बचाया जाए.

5 Easiest Ways To Repair Damaged Hair Without A Salon Visit – SkinKraftHair Care from Pollution: दिवाली के बाद दिल्ली समेत कई शहरों में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. इसके चलते खांसी और गले में खराश समेत तमाम दिक्कतें हो रही हैं. लेकिन प्रदूषण का असर स्किन और बालों पर भी पड़ता है. आपको बता दें कि वायु प्रदूषण सीधे तौर पर बालों पर असर डालता है. इसके चलते बालों की चमक खत्म तो खत्म हो ही जाती लेकिन साथ ही ये बेजान नजर आने लगते हैं.

ये भी बता दें कि वायु प्रदूषण में लंबे समय तक रहने से बाल कमजोर हो जाते हैं. ऐसें हेयर फॉल की समस्या हो सकती है. पॉल्यूशन के दौरान तो खासतौर पर बालों की देखभाल करनी जरूरी है. ऐसे में बालों को प्रदूषण से बचाने के लिए कुछ टिप्स फॉलो किए जा सकते हैं. इन्हें फॉलो करके बालों की चमक मेंटेन रखा जा सकता है. आइए जानते हैं इन सिंपल टिप्स के बारे में…
Head covering for Jewish women - Wikipediaबालों को करें कवर

चूंकि प्रदूषण का स्तर पहले ज्यादा बढ़ गया है, ऐसे में अगर आप बाहर जा रहे हैं तो बालों को कवर करके ही निकलें. इससे बाल प्रदूषण के संपर्क में आने से बचेंगे. आप स्कार्फ, कैप या दुपट्टे से अपने बालों को अच्छे से कवर करें. इससे स्कैल्प पर बुरा असर नहीं पड़ेगा.

5 Different Types of Hair Spa Treatments | Bodycraftमाइल्ड शैंपू लगाएं

बालों को अच्छी तरह से धोना भी जरूरी है. इसके लिए आप माइल्ड या सल्फेट फ्री शैंपू का इस्तेमाल करें. बालों को वॉश करने के बाद हाइड्रेटिंग कंडिशनर को भी लगाया जा सकता है. इससे प्रदूषण के संपर्क में आए बाल अच्छे से साफ हो जाएंगे.

How Hair Oiling Can Enhance Your Hair's Health and Beautyऑयलिंग भी है जरूरी

सबसे जरूरी बात कि बालों में तेल लगाना भी काफी जरूरी है. बालों को प्रदूषण से बचाने के लिए बालों में तेल की मसाज करें. इससे बालों कोपोषण मिलने के साथ-साथ और बाल जड़ से मजबूत भी होंगे. आप बालों के लिए नारियल तेल, आर्गन तेल और जोजोबा तेल का इस्तेमाल किया जा सकता हैं. यह तेल डैमेज बालों को रिपेयर करने के साथ बालों में चमक को भी बढ़ाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices