नई कार्यकारिणी का होगा गठन
सिरसा:
राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में 9 नवंबर को प्रातः 10 बजे पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डा. हरविंदर सिंह ने बताया कि यह निर्णय प्राचार्य एवं संरक्षक डा. संदीप गोयल की अध्यक्षता में संपन्न हुई पूर्व छात्र संघ कार्यकारिणी की बैठक में लिया गया। बैठक में लिए गए निर्णयानुसार इस पूर्व छात्र मिलन समारोह के दौरान आगामी तीन वर्षों के लिए पूर्व छात्र संघ कार्यकारिणी का गठन भी किया जाएगा। पूर्व छात्र संघ जीएनसी सिरसा के संरक्षक एवं प्राचार्य डा. संदीप गोयल ने महाविद्यालय की पूर्व छात्र संघ इकाई के सभी सदस्यों से इस समारोह में शामिल होने हेतु नम्र निवेदन करते हुए अन्य सम्मानीय पूर्व छात्रों से भी आग्रह किया है कि वह भी समारोह में अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाने व सदस्यता ग्रहण कर कृतार्थ करें ताकि महाविद्यालय से संबंधित नीति-निर्धारण व महाविद्यालय के चहुंमुखी विकास हेतु उनका परामर्श एवं सहयोग भी हासिल हो सके। बैठक में पूर्व छात्र संघ कार्यकारिणी के सम्मानीय सदस्यों सेवानिवृत्त प्राचार्य श्याम लाल फुटेला, सेवानिवृत्त प्राचार्य रणजीत सिंह, उप-प्राचार्य हरजिंदर सिंह, एसोसिएट प्रो. सुरेंद्र कुमार, असिस्टैंट प्रो. शेर सिंह, डा.अशोक कुमार, डा. अनुदीप गोयल, डा. मंजू मेहता इत्यादि ने अपनी उपस्थिति दर्ज़ करवाई।