Home » सिरसा » नकली कीटनाशक से खराब हुई फसलों को लेकर किसानों ने डीसी व एसपी को दी शिकायत

नकली कीटनाशक से खराब हुई फसलों को लेकर किसानों ने डीसी व एसपी को दी शिकायत

Facebook
Twitter
WhatsApp
86 Views

सिरसा। भारतीय किसान एकता बीकेई अध्यक्ष लखविंदर सिंह औलख व पगड़ी संभाल जट्टा के अध्यक्ष मनदीप नथवान की अध्यक्षता में किसानों ने गांव रत्त्ताथेह, जिला फतेहाबाद निवासी किसान की घटिया कीटनाशक के कारण खराब हुई फसल के मामले को लेकर शुक्रवार को जिला उपायुक्त फतेहाबाद व एसपी से मिलकर मांग पत्र सौंपा। बीकेई अध्यक्ष लखविंद्र सिंह औलख ने बताया कि करनैल सिंह पुत्र बच्चन सिंह निवासी भूंदड़ा खेती बाड़ी करता है। उसने गांव भून्दड़ा, जिला फतेहाबाद में जमीन ठेके पर ली हुई थी और धान की फसल काश्त की हुई थी। उसने अपनी फसल में औम ट्रेण्डिंग कंपनी, दमकोरा रोड टोहाना से स्प्रे लेकर छिडक़ाव किया था। स्प्रे का छिडक़ाव करने के कुछ दिनों बाद फसल खराब हो गई। औलख ने बताया कि किसान ने उपमण्डल कृषि अधिकारी फतेहाबाद से अपनी भूमि का निरीक्षण करवाया। उप मण्डल कृषि अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट 4 नवंबर को तैयार कर ली। इसके बाद प्रार्थी ने खराब फसल को लेकर औम ट्रेण्डिंग कंपनी, दमकोरा रोड को इस बारे सूचित किया। खराब हुई फसल बाबत पंचायत भी की, लेकिन उन्होंने प्रार्थी की कोई सुनवाई नहीं की और ना ही खराब फिस का मुआवजा दिया। अपनी गलती मानने की बजाय उल्टा प्रार्थी पर ही दबाव बनाया, जबकि इसी दवाई के छिडक़ाव से सिरसा के एरिया में भी काफी फसलें खराब हो चुकी है, जिनका मुआवजा जमीदारों को दवाई विक्रेताओं ने अदा कर दिया है, लेकिन प्रार्थी को उसकी फसल का मुआवजा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कि खराब दवाई का छिडक़ाव करने के कारण उसकी 60 एकड़ धान की फसल खराब हो गई, जिस कारण प्रार्थी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। उन्होंने उपायुक्त व एसपी फतेहाबाद से अपील की कि पीडि़त किसान को खराब हुई फसल का मुआवजा दिलवाया जाए और औम ट्रेडिंग कंपनी, दमकोरा रोड, टोहाना जिला फतेहाबाद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि किसी अन्य किसान की फसल खराब न होने पाए। इस मौके पर कमल बरार, लवी बाठ, प्रेम खोखर, हाकम सिंह, गुरमीत सिंह, बलवीर सिंह, हरविंदर सिंह, मेवा सिंह, दर्शन सिंह, गुरजंट सिंह, मघर सिंह मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices