सिरसा, 8 नवंबर : राज्य मुख्यालय गृह रक्षी एवं नागरिक सुरक्षा हरियाणा द्वारा होमगार्ड विभाग में पदोन्नति के बाद बतौर कम्पनी कमांडर योगेश कुमार शेखुपुर दडौली (फतेहाबाद) व लिपिक के पद पर मोहित सिंवर सिरसा ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विभाग द्वारा स्वयं-सेवक बलविन्द्र सिंह को अंशकालिक प्लाटून कमाडंर के पद पर पदौन्नत करने पर होमगार्ड सिरसा के जिला आदेशक रधवीर सिंह द्वारा उक्त दोनों कर्मचारियों व स्वयं-सेवक को उपहार देकर सम्मानित किया गया। जिला आदेशक रधवीर सिंह ने पदोन्नत होने वाले सदस्यों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी डयूटी ईमानदारी व लगन से निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि एक एम्पाइज के लिए पदोन्नति जीवन का अहम पड़ाव होता है, जिसके लिए इन्सान पूर्ण समर्पण के साथ जीवन भर प्रयास करता है। इस अवसर पर कार्यालय में नवनियुक्त कम्पनी कमांडर योगेश कुमार, हवलदार लिपिक मनदीप सिंह, नवनियुक्त लिपिक योगेश कुमार, स्वयं-सेवक अंशकालिक प्लाटून कमांडर बलविन्द्र सिंह एवं स्वयं-सेवक प्रमोद कुमार उपस्थित थे।