आज 12 oct को राजकीय महिला महाविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य रामकुमार जांगड़ा की अध्यक्षता तथा सड़क सुरक्षा कमेटी की ओर से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के जनसंपर्क अधिकारी डॉ विक्रमजीत सिंह ने बताया कि इस आयोजन में सबसे पहले प्राचार्य रामकुमार जांगड़ा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा दुनिया की सबसे बड़ी जीवन चिताओं में से एक है ।सड़क सुरक्षा एक ऐसा मुद्दा है जिसको नजर अंदाज नहीं किया जा सकता ,क्योंकि यह हर साल लाखों जिंदगियो को मुश्किल में डालता है ।एक राष्ट्र के विकास में यह मुद्दा सभी सड़क उपयोगकर्ताओं को प्रभावित करता है ,और यह भी कहां कि सड़क सुरक्षा प्रतियोगिता करवाने का उद्देश्य छात्राओं में सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान करना है ताकि सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों को जानें और दूसरों को भी जानकारी दे। इसी क्रम में प्रभारी डॉ प्रीत कौर ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान 2024 का उद्देश्य भारत की सड़कों पर सुरक्षा को बढ़ावा देना है । ताकि लोग सड़कों पर यातायात नियमों का पालन करें और दूसरों के जीवन का महत्व समझे।इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की सैकड़ो छात्राओं ने भाग लिया सभी शैक्षणिक स्टाफ ने ड्यूटीज का निर्वहन किया तथा गैर शैक्षणिक स्टाफ सदस्यों लिपिक सुखविंदर कौर, बलजीत,सुमित, तान्या,मीनू के सहरानीय योगदान से प्रतियोगिता सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई।