SIRSA:सी.एम. के. नैशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय के एन.एस एस. की दोनों इकाईयों द्वारा एक दिवसीय खाद्य दान वितरण शिविर का आयोजन किया गया , इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्या डाॅ रंजना ग्रोवर ने कहा कि स्वस्थ शरीर व पोषण सभी का मौलिक अधिकार हैं, मां बसुंन्धरा मां , अन्नपूर्णा सभी का भरण पोषण करें सम्पूर्ण विश्व में कोई भी खाद्य साम्रगी से वंचित ना रहे समाज के प्रत्येक व्यक्ति का भरण-पोषण वास्तव में सुखद अहसास हैं , इसलिए खाद्यपदार्थों को कभी भी व्यर्थ ना करें उसे व्यर्थ में फेंकने की अपेक्षा किसी का भरण पोषण किया जा सकता हैं, यही इन्सानियत व सच्ची उपासना हैं इस शिविर में महाविद्यालय के एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों द्वारा जरूरतमंदों को दाल, चावल , रोटियाँ , व अन्य आवश्यक खाद्य पदार्थों का का वितरण किया गया , इस आयोजन पर महाविद्यालय की एन.एस.एस. नोडल आफिसर डाॅ दीपिका शर्मा कार्यक्रम अधिकारी डाॅ रति तिवारी , डाॅ सरबन कम्बोंज ने बताया कि इस आयोजन में कुल 200 जरूरतमंदों को खाद्य साम्रगी वितरित की गई इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज के जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाना था , साथ ही इस कार्यक्रम के द्वारा विधाथियों में समाज कल्याण , राष्ट्रहित, समाज के प्रति सेवा भावना को प्रोत्साहित कर सेवा भाव के लिए प्रेरित करना हैं ताकि वे युवा अवस्था से ही समाज कल्याण , समाज के प्रत्येक जरूरतमंद के लिए सेवा भावना स्वरुप सदेव अपने उतरदायित्व का निर्वहन करते रहें यही इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य हैं