सडक़ सुरक्षा परीक्षा का आयोजन
सिरसा: छात्रों में सडक़ सुरक्षा संबंधी जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए स्वतंत्रता सेनानी वेद रामदयाल राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालयए मंडी डबवाली में सडक़ सुरक्षा परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 12 के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा प्रारंभ होने से पहले खंड शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य लक्ष्मण दास नाहर द्वारा छात्रों को सडक़ सुरक्षा के महत्व पर छात्रों को संबोधित करते हुए बताया गया कि चालक की भूमिका सडक़ सुरक्षा बनाए रखने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। सही ड्राइविंग का प्रशिक्षण ना होना व सडक़ सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी का अभाव सडक़ दुर्घटनाओं का मुख्य कारण है । जब तक भावी चालकों को ड्राइविंग का समुचित प्रशिक्षण तथा यातायात के नियमों की पर्याप्त जानकारी नहीं दी जाती, सडक़ सुरक्षा की स्थिति नहीं सुधरेगी । उन्होंने छात्रों से कहा कि आप सही ड्राइविंग व सडक़ सुरक्षा संबंधी नियमों का महत्व समझें, इसीलिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है। ड्राइविंग की समझ के अभाव और यातायात नियमों का पालन न किए जाने से हमारे देश की सडक़ें विश्व की सबसे असुरक्षित सडक़ों में से एक है। विश्व के कुल वाहनों में से केवल एक प्रतिशत वाहन ही भारत में हैं, जबकि विश्व में होने वाली कुल सडक़ दुर्घटनाओं में से 10 प्रतिशत दुर्घटनाएं भारत में होती है। डा. प्रियंका जोशी प्रवक्ता राजनीति विज्ञान ने इस विषय पर छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ड्राइविंग एक विशेष अधिकार है। इस अधिकार के साथ जिम्मेदारियां भी आती हैं। वाहन चलाने का पूर्ण आनंद लेने के लिए यह आवश्यक है कि आपको सुरक्षित ड्राइविंग के नियम तथा कानूनों की पूर्ण जानकारी हो तथा आप हर समय उनका पालन भी करें। एक वाहन चालक के रूप में आपका निरन्तर प्रयास होना चाहिए कि आपका ड्राइविंग कौशल बेहतर हो, ताकि आपकी ड्राइविंग आपके अपने लिए, आपके वाहन में सवार यात्रियों के लिए तथा सडक़ पर चल रहे अन्य चालकों के लिए एक सुरक्षित और सुखद अनुभव बनें। सत्यपाल जोशी अध्यापक विज्ञान द्वारा छात्रों को ड्राइविंग मैन्युअल का महत्व समझाया गया। उन्होंने कहा कि ड्राइविंग मैन्युअल से जहां उन्हें यातायात नियमों की जानकारी मिलेगी, वहीं यदि वे आने वाले समय में लाइसेंस के लिए आवेदन करते हैं तो लाइसेंस के लिए होने वाली परीक्षा में भी उन्हें इस मैन्युअल से मदद मिलेगी। परीक्षा का आयोजन भीमराय प्रवक्ता भोतिक विज्ञान के निर्देशन में किया गया। मंडी डबवाली यातायात थाना के प्रबंधक राजकुमार व सहदेव हेड कांस्टेबल द्वारा इस परीक्षा का निरीक्षण किया गया।