डबवाली 12 नवम्बर :पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक डबवाली रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना शहर डबवाली पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक मामले में हेरोइन तस्कर आरोपी सरदुल सिंह पुत्र छोटा सिंह निवासी देसूजोधा को काबू करके जेल भेजने में कामयाबी हासिल की है । इस संबंध में प्रभारी थाना शहर डबवाली उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि दिनांक 19.08.2024 को सीआईए स्टाफ डबवाली ने आरोपी छिन्दा सिह पुत्र छोटा सिह वासी देसू जोधा को 60.29 ग्राम हेरोइन चिट्टा सहित काबू करके बंद जेल सिरसा करवाया था । आरोपी सरदुल सिंह पुत्र छोटा सिंह निवासी देसूजोधा द्वारा ही 60 ग्राम 29 मि.ग्राम हेरोइन (चिट्टा) आरोपी को बेचा गया था । आरोपी को अदालत में पेश किया गया जो आदेशानुसार बन्द जेल सिरसा करवाया गया ।