कालांवाली आज राजकीय महाविद्यालय कालांवाली सिरसा के इतिहास विभाग अध्यक्ष प्रोफेसर राम लाल बलजोत को डॉक्टर ऑफ फिलासफी की उपाधि से नवाजा गया। यह डॉक्टर ऑफ फिलासफी की उपाधि गुरुकाशी विश्वविद्यालय तलवंडी साबू बठिण्डा पंजाब द्वारा 12 नवम्बर 2024, को आयोजित दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि प्रोफ़ेसर राजीव आहूजा डायरेक्टर इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रोपड़ द्वारा प्रदान की गई।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य जसपाल सिंह सहित सभी स्टॉफ सदस्यों को बधाई दी। प्रोफ़ेसर राम लाल बलजोत ने इस उपलब्धि के लिए अपने सुपरवाइजर प्रोफेसर दलजीत कौर गिल इतिहास विभाग गुरु काशी तलवंडी साबू बठिण्डा को श्रेय दिया जिनके अच्छे मार्गदर्शन में अपने डॉक्टर ऑफ फिलासफी का कार्य संपूर्ण किया। प्रोफ़ेसर बलजोत ने बताया कि यह मेरे लिए गर्व का विषय है कि मैंने भारतीय संविधान निर्माता डॉ भीम राव आंबेडकर का भारतीय समाज में योगदान पर शोध किया। भारत के संविधान का निर्माण करके भारत सचिव रहे बर्कन हेड की 20 वर्षों पुरानी संविधान बनाने की चुनौती को डॉक्टर भीम राव आंबेडकर ने पूरा किया।बाबा साहेब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर द्वारा अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति पिछड़े वर्गों तथा समस्त महिलाओं के उत्थान के लिए जितना कार्य डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने किया उसे सदैव याद किया जाएगा।