डबवाली 14 नवम्बर । पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार व उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में जिला पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान अवैध हथियार धारकों की धरपकड़ के संबंध में चलाया हुआ है। इसी मुहिम के अंतर्गत सीआईए डबवाली प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल की टीम ने अवैध देशी पिस्तौल 32 बोर मैगजीन व एक जिंदा कारतूस सहित एक आरोपी अंकुश उर्फ मणकू पुत्र विश्वामित्र निवासी जंडवाला बिश्नोईयां को काबू करने में कामयाबी हासिल की है।
इस संबंध में प्रभारी उप निरीक्षक राजपाल सिंह ने बताया कि स्टाफ में तैनात एएसआई जगजीत सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ बराये गस्त पङताल अपराध बस अड्डा गांव आशा खेड़ा मौजूद थे कि एएसआई को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक नौजवान लड़का जिसके पास नाजायज पिस्तौल 32 बोर है जो अब नाजायज पिस्तौल लेकर गांव जंडवाला बिश्नोईयां से गांव आशा खेड़ा की तरफ पैदल-पैदल सड़क पर आ रहा है व उसने काले रंग की लोअर व ग्रे-ब्लैक रंग की टी-शर्ट पहन रखी है । टीम ने तुरंत रेड कर नौजवान लड़के को अवैध पिस्तौल 32 बोर मैगजीन व एक जिंदा कारतूस सहित काबू किया। टीम ने बरामद असलहा बारे लाइसेंस व परमिट मांगा तो वह असलहा बारे कोई लाइसेंस व परमिट पेश न कर सका। अवैध हथियार को कब्जा में लेकर आरोपी के विरुद्ध संबंधित थाना सदर डबवाली में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई गई। आरोपी अंकुश को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस अवैध असला के नेटवर्क के संबंध मे जानकारी जुटाकर अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा ।