65 Views
डबवाली 14 नवम्बर । पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन ने आज सभी थाना अध्यक्ष प्रभारी चौकियों को निर्देश दिये की वे अपने अपने एरिया में गस्त बढ़ाकर और पुलिस पार्टियों का गठन करके शराब के खुर्दो पर रेड करके सख्त कार्यवाही करें
पुलिस अधीक्षक डबवाली ने कहा कि वह खुद भी किसी भी समय एरिया मे चेकिंग पर निकल सकते है और यदि इस संबंध मे उनको शराब के खुर्दो बारे कोई शिकायत मिलती है या बिना परमिशन के कोई खुर्दा मिलता है तो प्रबंधक थाना के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी और उन्होंने कहा डबवाली नशे का एरीया है इसको नशा मुक्त बनाना है इस बारे में उन्होंने आमजन का सहयोग की अपील की है ।