Home » अपराध » सीआईए टीम के पुलिस कर्मचारी पर गोली चलाकर पुलिस कर्मचारी की स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए थे

सीआईए टीम के पुलिस कर्मचारी पर गोली चलाकर पुलिस कर्मचारी की स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए थे

Facebook
Twitter
WhatsApp
117 Views

पानीपत:  पानीपत में करनाल पुलिस की असंध सीआईए शाखा में तैनात ऋषि नाम के पुलिस कर्मचारी को गोली मारकर घायल करने के बाद उसकी स्कॉर्पियो गाड़ी को लेकर वहां से फरार होने के बाद करनाल में पश्चिमी बाईपास नहर की पटरी पर पुलिस पर हमला कर वहां से स्कॉर्पियो गाड़ी फरार गाड़ी को तरावड़ी के गंगार रोड से किया बरामद,बदमाश अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर, कल टीम में बदमाश की तलाश में जुटी,

करनाल के असंध में बंभरेहड़ी गांव में महिला सरपंच के घर गोली चलाने का मामला असंध सीआईए की टीमें बीती रात को टीमें गई थी बदमाशों को पकड़ने पानीपत तभी बदमाशो ने वहां सीआईए टीम के पुलिस कर्मचारी पर गोली चलाकर पुलिस कर्मचारी की स्कॉर्पियो गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए थे हमले में पुलिस कर्मचारी घायल हो गया है जिसका इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है फिलहाल उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है, यही दोनों बदमाश वहां पर वारदात कौन अंजाम देने के बाद करनाल पश्चिमी यमुना बाईपास पर पहुंचते हैं गश्त के दौरान पुलिस भी वहां पहुंचती है और पुलिस देखती है कि वहां पर एक ब्लैक रंग की गाड़ी और एक युवक बाहर खड़ा है पुलिस आगे जाने का प्रयास करती है तभी बदमाश उन पर गोली से हमला कर देता है हमले में थाना सिविल इंचार्ज बाल बाल बचते हैं और उनकी सरकारी गाड़ी का शीशा तोड़ती हुई गोली आर पार हो जाती है, जवाबी कार्रवाई मैं सिया की टीम भी गोली चलती है हमले में एक बदमाश के पैर में गोली लगती है जबकि दूसरा वहां से पुलिस किस कार्य को गाड़ी लेकर फरार हो जाता है, पुलिस बीती रात से ही दूसरे आरोपी का पीछा कर रही थी तभी तड़के करनाल के तरावड़ी गंगार रोड से पुलिस से लूटी हुई स्कॉर्पियो गाड़ी पुलिस ने किया बरामद, जबकि बदमाश वहां से भागने में कामयाब हो गया है पुलिस फिलहाल अब उसकी तलाश में जुटी हुई है और पुलिस का कहना है कि जल्दी उसे पकड़ लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices