सिरसा। मोरीवाला स्थित श्री चैतन्य टेक्नो स्कूल में बाल दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम कक्षा अध्यापकों ने अपनी कक्षा के सभी विद्यार्थियों को तिलक लगाकर व चॉकलेट बांटकर उनका स्वागत किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का आरंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या जीना धुरिया द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरणास्पद कथनों कि मैं खुद से प्यार करता हूं और मुझे खुद पर गर्व है को अपनाने के लिए प्रेरित किया।
विद्यार्थियों ने उत्साह से इन कथनों को दोहराया, जिससे समारोह में उत्साहवर्धक माहौल बन गया। कार्यक्रम के दौरान शिक्षकों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों से विद्यार्थियों का खूब मनोरंजन किया। अध्यापकों द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना, बालगीत, लेजी डांस, स्किट, सोलो डांस, सोलो सिंगिंग, रैंप वॉक और गिद्दा की प्रस्तुति का भी विद्यार्थियों ने आनंद उठाया। कार्यक्रम के समापन पर प्राचार्या और एकेडमिक डीन रीटा सहगल द्वारा छात्रों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके सुखद भविष्य की कामना की।