सिरसा। सेठ सागरमल सुराणा जैन कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्वर्ण जयंती वर्ष दौरान बाल दिवस व प्रकाश पर्व के उपलक्ष पर सत्र 2023-24 में कक्षा नर्सरी से बारहवीं के प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों व कक्षा दसवीं व बारहवीं के मेरिट हासिल करने वाले विद्यार्थियों को भी मोमेंटो एवं सर्टिफिकेट पुरस्कार स्वरूप देकर सम्मानित किया गया। स्कूल प्रधानाचार्या रेणु बाला ने बाल दिवस व प्रकाश पर्व की बधाई देते हुए गुरु नानक देव जी के वचनों के अनुसार सत्य के मार्ग पर चलने के लिए बच्चों को प्रेरित किया।
सेठ सागरमल सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट व विद्यालय प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मक्खनलाल गोयल, प्रबंधक हनुमान मल गुजरानी, ट्रस्टी देवेंद्र डागा, सदस्य कुसुम लता ने विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र के लिए ही नहीं, बल्कि उनको चहुंमुखी विकास के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के लिए अल्पाहार की व्यवस्था भी की गई थी। इसके साथ-साथ भारत विकास परिषद व विद्यालय प्रबंधक कमेटी ने नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों को चॉकलेट और बिस्किट भी उपहार स्वरूप वितरित किए।
फोटो: