Home » चुनाव » चुनाव से पहले भाजपा छोड़ने वाले कुछ खास नेताओं की हो सकती है

चुनाव से पहले भाजपा छोड़ने वाले कुछ खास नेताओं की हो सकती है

Facebook
Twitter
WhatsApp
130 Views

चरखी दादरी: चुनाव से पहले भाजपा छोड़ने वाले कुछ खास नेताओं की हो सकती है वापसी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने दिये संकेत, हाईकमान ले सकता है ऐसा फैसला
सदस्यता अभियान के दौरान लोगों को जोड़ने की कड़ी में पार्टी छोड़ने वालों को भी जोड़ने में नहीं है कोई हर्ज
कहा, मंत्रियों, सांसद, विधायकों के अलावा प्रदेश व जिला संगठनों को सदस्यता बनाने का दिया है टारगेट
जिस जिले में प्रवास कार्यक्रम होता, सदस्यों की संख्या में हो रहा है लगातार इजाफा
नई विधानसभा व एसवाईएल को लेकर पंजाब के सीएम भगवंत मान पर किये कटाक्ष
बोले, पंजाब के सीएम नकारात्मक सोच छोड़ दें, विरोधी पार्टियां हमेशा अच्छे कार्यों के लिए अड़ंगा डालते हैं
वे कुछ कहें, हक का पानी लेंगे और केंद्र सरकार के सहयोग से नई विधानसभा भी बनाएंगें
पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा को लेकर भी कटाक्ष किये
हुड्डा की सोच शराब जैसी है तो हार से बौखलाकर पुरानी बोतल में नई शराब जैसे बयान दे रहे हैं
भूपेंद्र हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष जैसा नेता भी नहीं बनाया तो उसकी राजनीति के दिन लदे
जिन 42 सीटों पर भाजपा नहीं जीत पाई, उनमें भी विशेष नजर रखकर 2029 का सरकार बनाने का टारगेट रहेगा
मोहनाल बडौली ने सदस्यता अभियान कार्यक्रम में शिरकत की और प्रेस वार्ता कर जानकारी दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices