Home » चुनाव » पजांब मे विधानसभा उप चुनाव को लेकर डबवाली पुलिस में किए सुरक्षा प्रबंध ।

पजांब मे विधानसभा उप चुनाव को लेकर डबवाली पुलिस में किए सुरक्षा प्रबंध ।

Facebook
Twitter
WhatsApp
106 Views

              डबवाली 19 नवम्बर । डबवाली पुलिस ने पंजाब में विधानसभा उप चुनाव को शांतिपूर्वक, निष्पक्ष और भय मुक्त वातावरण में संपन्न करवाने के लिए के उद्देश्य से डबवाली से लगती सीमा पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए है । पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने कहा है कि 20 नवम्बर को पजाबं में मुक्तसर साहिब के विधानसभा क्षेत्र गिद्दड़बाहा मे विधानसभा उप चुनाव होना है जिसको लेकर डबवाली पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र में नाका बंदी कर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध

उन्होंने बताया कि डबवाली पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्र के थाना सदर डबवाली क्षेत्र में मलोट नाका, डबवाली से किलियांवाली नाका , शेरगढ़ से बडिंग खेड़ा नाका , सकता खेड़ा से बडिंग खेड़ा नाका , लोहागढ़ हैड नाका ,जोतावाली से भुलरवाला नाका , जोतावाली से कंदुखेड़ा नाका ,जोतांवाली से फताखेड़ा नाका ,वैष्णो माता मंदिर नाका,रामबाग फाटक नाका व रेलवे अंडर ब्रिज नाका (कबीर बस्ती ) पर नाके लगाए गए है। जो 24 घंटे प्रभावी रहेंगे। साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाना/चौकी प्रभारी, पीसीआर और राइडर को लगातार गस्त कर चुनाव के दौरान भारी मात्रा में कैश, शराब, मादक पदार्थों के आवागमन पर नजर रख कारवाई सुनिश्चित करें।

साथ ही पंजाब के सीमावर्ती क्षेत्र के संबंधित डीएसपी, थाना प्रभारी से बातचीत कर तालमेल रख सूचनाएं साझा करेगे। उनके साथ प्रभावी ज्वाइंट नाकाबंदी करेगे। डबवाली पुलिस जिले में हिस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है और अभियान के तहत पीओ, बेल जंपर की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही पंजाब  सीमा क्षेत्र पर आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। सभी अधिकारियों द्वारा चुनाव की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices