70 Views
पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार तथा उप पुलिस अधीक्षक रमेश कुमार के कुशल नेतृत्व में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक मामलों में वांछित आरोपियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान सीआईए स्टाफ डबवाली टीम ने शस्त्र अधिनियम के मामले में असल सप्लायर मुकेश कुमार पुत्र उदयपाल को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है ।
इस संबंध में प्रभारी सीआईए राजपाल ने बताया कि दिनांक 30.08.2024 को उनकी टीम ने दीपक उर्फ दीपू पुत्र धर्मपाल निवासी अबूबशहर को अवैध पिस्तौल 32 बोर व एक कारतूस सहित काबू करके बंद जेल सिरसा करवाया था । जो आरोपी दीपक उर्फ दीपू ने अवैध असलहा 32 बौर व जिंदा कारतूस आरोपी मुकेश कुमार पुत्र उदयपाल से खरीद किया गया था । आरोपी मुकेश कुमार को अदालत में पेश किया जाएगा ।