86 Views
सिरसा के विधायक, पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के भजीजे व वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा के छोटे पुत्र धैर्य कांडा प्रधान महासचिव लोकहित स्टूडेट आरगेनाइजेशन हरियाणा के जन्म दिन पर कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एक ओर जहां कुटिया परिसर में पौधारोपण किया वहीं कुछ ने गौशाला में जाकर गौसेवा की और केक काटा। दिनभर गोबिंद कांडा व धवल कांडा और धैर्य कांडा को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
लोकहित स्टूडेट आरगेनाइजेशन हरियाणा के प्रधान महासचिव धैर्य कांडा के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। इस मौके पर युवा हलोपा नेता राजन शर्मा ने गौशाला में जाकर गायों को हरा चारा खिलाया और गौसेवा की। साथ ही कंगनपुर रोड पर गायों को हरा चारा डाला तो सड़क किनारे, पार्कों और कुटिया परिसर में पौधारोपण किया। इसके साथ ही सिरसा ग्रीन मिशन के रवि फुटेला, दीपक पंवार, तेजा सिंह, हितेश कुमार, सतीश जैन और जोगेंद्र सिंह ने कुटिया परिसर में रुद्राक्ष, बेल गिरी, पान, और फूलदार पौधे रोपित किए तो कही पर कार्यकर्ताओंं ने केक काटा। धैर्य कांडा के जन्मदिन पर उनके पिता गोबिंद कांडा और बड़े भाई धवल कांडा को भी बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।