Home » सिरसा » क्ले मॉडलिंग में जीजीएमएसपीएस रानियां की भूमिका आजाद ने मारी बाजी

क्ले मॉडलिंग में जीजीएमएसपीएस रानियां की भूमिका आजाद ने मारी बाजी

Facebook
Twitter
WhatsApp
102 Views

सिरसा। स्थानीय राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला चतरगढ़पट्टी के प्रांगण में मंगलवार को जिला स्तरीय क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता नोडल अधिकारी राम अवतार शर्मा द्वारा की गई। इस प्रतियोगिता में जिला के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभागिता की। यह प्रतियोगिता कक्षा 1 से कक्षा 5 के विद्यार्थियों के लिए रखी गई थी। स्कूल मुखिया बंसीलाल झोरड़ ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत राम अवतार शर्मा द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा के समक्ष ज्योति प्रज्जवलन करके की गई। इसके बाद बच्चों ने क्ले के माध्यम से अलग-अलग आकृतियां बनाई व अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सोनिया कटारिया ने प्रतियोगिता के नियम व शर्तें सभी प्रतिभागियों को बताई। यहां यह उल्लेखनीय है कि विभाग द्वारा इस तरह की प्रतियोगिता पहली बार करवाई गई है, जिसमें बच्चों की प्रतिभा निखर कर सामने आई।

बच्चों ने रंगीन क्ले के माध्यम से श्रीगणेश, सरस्वती, शंकर, क्रिकेट पिच, समुद्र का दृश्य इत्यादि उकेरे। कार्यक्रम का रजिस्ट्रेशन अजय बिश्नोई व संदीप डीपीई द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जज की भूमिका प्राध्यापकों अलका मेहता, सुमन गोदारा व जितेंद्र ने निभाई। कार्यक्रम में बलविन्दर बराड़, सोनिया कटारिया, विनिता, सुमन कंबोज, सुरेश, संतोष, सुमन लांबा, उषाा, प्रीति, कोमल, विनय, उर्मिला, नीति काशिक, सोमा, अनु शर्मा, सतीश, भोमपाल, राजमल, रणबीर सिंह आदि उपस्थित थे। पूरे कार्यक्रम में प्रबंधक की भूमिका बलविंद्र सिंह तिन्ना खेल शिक्षक ने निभाई।
ये रहा परिणाम:
क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता में जीजीएमएसचीएस रानियां की भूमिका आजाद प्रथम, जीजीपीएस नाथूसरी कलां की सारिका द्वितीय, जीएमएसपीएस चत्त्तरगढ़पट्टी की आराधना तीसरे व जीजीपीएस नाथूसरी कलां की सिमरन चौथे स्थान पर रही। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागी को 5 हजार रुपए, दूसरे स्थान पर रही प्रतिभागी को 3 हजार, तृतीय को 2500 व सांत्वना पुरस्कार पाने वाली प्रतिभागी को 1100 रुपए की राशि उनके बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

टॉप स्टोरी

पंचांग

Gold & Silver Price

Popular Metal Prices