‘आप’ ने 3 मौजूदा विधायकों का टिकट काटा, भाजपा-कांग्रेस से आए नेताओं पर भरोसा
आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची वीरवार को जारी की। ‘आप’ ने 3 मौजूदा विधायकों का टिकट काट दिया और हाल ही में भाजपा तथा कांग्रेस से आए 6 नेताओं पर भरोसा दिखाया है। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों के लिए चुनाव फरवरी में होने हैं।
यहां एक संवाददाता सम्मेलन में पार्टी की दिल्ली इकाई के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि उम्मीदवारों के नामों की घोषणा जल्दी इसलिए की गई क्योंकि जिन 11 क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की गई उनमें से 8 का प्रतिनिधित्व ‘आप’ के पास नहीं है। पार्टी के जिन मौजूदा विधायकों के टिकट कटे हैं उनमें किराड़ी से ऋतुराज झा, मटियाला से गुलाब सिंह यादव और सीलमपुर से अब्दुल रहमान शामिल हैं। ‘आप’ ने छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर, किराड़ी से अनिल झा और लक्ष्मी नगर से बी.बी. त्यागी को मैदान में उतारा है। तीनों हाल ही में भाजपा छोड़कर ‘आप’ में हत्या की खबर उनके बेटे अमित सिंह ने दी।
कांग्रेस के पूर्व नेता चौधरी जुबैर अहमद को सीलमपुर से मैदान में उतारा गया है, जबकि पूर्व विधायक वीर सिंह धींगान को सीमापुरी और सोमेश शौकीन को मटियाला से टिकट दिया गया है। अहमद, धींगान और शौकीन कांग्रेस से आम आदमी पार्टी में शामिल हुए थे।
इसके अलावा, पूर्व विधायक सरिता सिंह (रोहतास नगर), राम सिंह नेताजी (बदरपुर), गौरव शर्मा (घोंडा), मनोज त्यागी (करावल नगर) और दीपक सिंघल (विश्वास नगर) के नाम भी उम्मीदवारों की पहली सूची में शामिल है।