सीआईए स्टाफ बता करते थे प्रताड़ित, युवक ने वीडियो बनाकर किया सुसाइड
करनाल | छेड़छाड़ का झूठा केस दर्ज होने पर युवक ने सुसाइड कर लिया है। आरोपी 1 लाख रुपए मांगते थे और 50 हजार रुपए ले चुके थे। पुलिस ने गांव दादुपुर निवासी कुसुम, बाला देवी व दो अन्य पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। दो आरोपी खुद को सीआईए स्टाफ से बताते थे। अनिल कुमार ने शिकायत दी है कि भादसो निवासी कुलदीप उनके जीजा थे। पड़ोसी अमरदीप व उसकी पत्नी में झगड़ा हो गया था। इसमें कुलदीप ने बींच-बचाव कराया था। इसके बाद कुसुम ने मां व अन्य दो व्यक्तियों के साथ मिलकर अमरदीप व कुलदीप के खिलाफ छेड़छाड़ का झूठा केस दर्ज करा दिया। अमरदीप व कुलदीप को थाना करनाल में बुलाकर टार्चर किया जाने लगा। आरोपियों ने कुलदीप पर 1 लाख रुपए देने का दबाव बनाया और धमकी दी। कुलदीप ने आरोपियों को 50 हजार रुपए दिए, लेकिन वे उसे ब्लैकमेल करने लगे। 21 नवंबर को कुलदीप ने वीडियो जारी कर कहा कि वह उक्त लोगों से परेशान हो चुका है। इसलिए वह आत्महत्या कर रहा है।